कोटा. जिले के सुल्तानपुर नगर में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना सामने आई है। एक युवक को बीच रास्ते में रुकवाकर बाइक पर आए 2 युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू घोंप दिए। गनीमत रही कि युवक के गम्भीर चोट नहीं आई और वह बच गया। घायल युवक ने थाने में 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सीआई संदीप बिश्नोई ने बताया कि युवक बनवारी उर्फ बबलू मेघवाल (30) ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह किसी कार्य से सुल्तानपुर चिकित्सालय जा रहा था कि हायर सेकेंडरी विद्यालय के पास इटावा रोड़ की ओर से बाइक पर आए शाका उर्फ शाकिर पुत्र सलीम तथा गोलू पेंटर पुत्र मन्नू निवासी तलाई मोहल्ला ने हाथ देकर उसे रुकवाया और बिना कुछ कारण बताए उस पर चाकू से हमला कर दिया। ग्रामीणों की भीड़ देख दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक को तुरन्त घायलावस्था में सुल्तानपुर सीएचसी लाया गया। युवक के शरीर पर चाकू के 8 घाव मिले हैं। सूचना मिलते ही सुल्तानपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। युवक को आवश्यक उपचार देकर घर भेज दिया। वहीं पुलिस ने घायल युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।