देश के अंतरराष्ट्रीय पहलवानों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में कांग्रेस पार्षदों ने चम्बल में जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे पहवानों के साथ अत्याचार के विरोध में कांग्रेसी पार्षदों ने यह कदम उठाया है।
कांग्रेसी पार्षद संजय यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता भीतरिया कुण्ड पहुंच चम्बल नदी में जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहे।