21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले से रखें इंतजाम…..आधे कोटा में इस दिन नहीं आएगा नलों में पानी

लीकेज को ठीक करने के कारण 5 मई को सुबह 11 से शम 6 बजे तक आधे शहर में जलापूर्ति बंद रहेगी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

May 02, 2018

kota

कोटा . जलदाय विभाग की ओर से 900 एमएम व्यास की पाइप लाइन में शिवपुरा सरस डेयरी के पास हुए लीकेज को ठीक करने के कारण 5 मई को सुबह 11 से शम 6 बजे तक आधे शहर में जलापूर्ति बंद रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग नगर खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि लीकेज लाइन का कार्य करने के कारण महावीर नगर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, महावीर नगर विस्तार योजना के समस्त सेक्टर, बंसत विहार, केशवपुरा समस्त सेक्टर, पटरी पार सम्पूर्ण क्षेत्र, जेके, गोविन्द नगर, प्रेम नगर, डीसीएमए कन्सुआ एवं औद्योगिक क्षेत्र, अनन्तपुरा, रंगबाड़ी योजना समस्त सेक्टर सहित रंगबाड़ी गांव में जल वितरण बंद रहेगा। प्रभावित क्षेत्र के जल उपभोक्ता आवश्यक मात्रा में जल संग्रहण कर रखें।

पानी को लेकर फूटा आक्रोश, एक घंटे किया जाम

कोटा. नांता स्थित करणी नगर में पानी की समस्या को लेकर गुस्साए लोगों ने बुधवार को नांता मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों ने स्थानीय पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तो महिलाओं ने मटके फोड़कर आक्रोश जताया। मुख्य मार्ग पर एक घंटे जाम से दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। वाहनों में सवार यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लोगों ने स्थानीय पार्षद सुनीता बाई पर आरोप लगाया कि जब वह पानी की समस्या लेकर उनके पास गए तो उन्होंने समस्या नहीं सुनी। दो दिन पहले कुछ लोग दोबारा पार्षद के पास गए तो उन्होंने अपशब्द कहकर वहां से भेज दिया। इससे गुस्साए लोगों ने समस्या प्रशासन तक पहुंचाने के लिए जाम लगा दिया।

जाम की सूचना मिलने पर निगम के नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका व क्षेत्र के अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उनके पहुंचे ही लोगों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। महिलाओं ने मटके फोड़े। सूचना पर कुन्हाड़ी थानाधिकारी श्रीचंद सिंह भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से समझाइश की, लेकिन वह नहीं माने।

लोग मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारी व जनप्रनिधियों को बुलाने की मांग को लेकर अड़ गए। कुन्हाड़ी थानाधिकारी ने कई बार लोगों को वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। बाद में थानाधिकारी ने लोगों से ज्ञापन लिया और पानी की समस्या को जल्द-जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया। लोगों ने चेतावनी दी कि उनकी समस्या का समाधान दो दिन में नहीं हुआ तो दोबारा जाम लगा दिया जाएगा।


भीलवाड़ा के लिए पानी, यहां के लिए नहीं
अनिल सुवालका ने कहा की नांता क्षेत्र से पानी की पाइप लाइन भीलवाड़ा जा रही है। वहीं क्षेत्र के लोगों को ही पीने का पानी समय पर उपलब्ध नहीं हो रहा। अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बोरिंग व नलकूप के भरोसे, वो भी खराब
लोगों ने बताया कि बस्ती में चार बोरिंग व तीन नलकूप लगे हैं। लोग इनके माध्यम से ही पानी का इंतजाम करते हैं। लेकिन कुछ दिनों से बोरिंग में पानी नहीं आ रहा। वहीं नलकूप भी खराब हो गए। जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।

इनके खिलाफ मामला दर्ज

कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाने पर अनिल सुवालका, रिंकू यादव, दौलत सुमन, लेखराज सैनी, ओमप्रकाश, पवन माली, महेन्द्र सहित 40 से 50 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।