scriptचंबल किनारे प्यासे न रह जाएं लोग, कोटा में कल आधे शहर में नहीं होगी पेयजल की आपूर्ति, यह है कारण | Water supply will be disrupted in different areas of the kota tomorrow | Patrika News
कोटा

चंबल किनारे प्यासे न रह जाएं लोग, कोटा में कल आधे शहर में नहीं होगी पेयजल की आपूर्ति, यह है कारण

कोटा. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी। शहरी जल योजना कोटा के अकेलगढ़ हैडवक्र्स पर आवश्यक मरम्मत कार्य करने के लिए सोमवार सुबह 11 बजे से शाम को छह बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी।

कोटाAug 09, 2020 / 08:27 pm

Deepak Sharma

चंबल किनारे प्यासे न रह जाएं लोग, कोटा में कल आधे शहर में नहीं होगी पेयजल की आपूर्ति, यह है कारण

कोटा में कल आधे शहर में नहीं पेयजल की आपूर्ति

कोटा. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को जलापूर्ति (water supply) बाधित रहेगी। शहरी जल योजना कोटा के अकेलगढ़ हैडवक्र्स पर आवश्यक मरम्मत कार्य करने के लिए सोमवार सुबह 11 बजे से शाम को छह बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी। इससे नए व पुराने कोटा शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी।
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड प्रथम के अधीशासी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि कोटा शहर के अकेलगढ़ हैडवक्र्स तथा आरपीएस पम्प हाउस से जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है, उन सभी क्षेत्रों की जलापूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में वाले क्षेत्रों में संभवतया रात को 8 बजे तक पानी पहुंचेगा।

ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
विज्ञान नगर क्षेत्र सेक्टर 1 से 7, संजय नगर, उडिय़ा बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचन्द्रपुरा, कंसुआ श्रीराम नगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इन्दिरा गांधी नगर, प्रेम नगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय, गोविंद नगर, सूर्य नगर व प्रेमनगर अफोर्डेबल आवासीय योजना, कंसुआ अफोर्डेंबल आवासीय योजना, वितरण उपखंड पंचम के शॉपिंग सेंटर, छावनी, रामचन्द्रपुरा, कोटड़ी, गोवद्र्धपुरा, बल्लभबाड़ी, बल्लभनगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, आरपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
परकोटे के भीतर कैथूनीपोल, पाटनपोल, मोखापाड़ा, श्रीपुरा, घंटाघर, चन्द्रघटा, रामपुरा तथा जवाहर नगर, शक्ति नगर, प्रताप नगर, शास्त्री नगर, सीएडी कॉलोनी व आसपास के क्षेत्र भी प्रभावित रहेंगे। इनके अलावा गणेश नगर, विवेकानंद नगर व स्वामी विवेकानंद नगर व आरकेपुरम क्षेत्र में भी जलापूर्ति बाधित रहेगी। अधीशासी अभियंता ने लोगों को आवश्यकतानुसार जल संग्रहण की अपील की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो