अच्छी पहल : डॉ. गुल्हाने ने समाजसेवी संग वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के किए इंतजाम
कोटा. @ पत्रिका नौकरी करना अलग बात है, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपनी कर्मभूमि और जिनके लिए वे कार्य कर रहे हैं, उनसे गहरा लगाव हो जाता है। कुछ ऐसा ही लगाव नजर आया है डॉ. विलासराव गुल्हाने का वन्यजीवों के प्रति। पिछले दिनों से गर्मी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया। अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए फोगर्स की जरूरत महसूस की जा रही थी। विभाग को जनसहयोग नहीं मिला तो डॉ. विलासराव गुल्हाने ने यह बीड़ा उठाया।