22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी पहल : डॉ. गुल्हाने ने समाजसेवी संग वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के किए इंतजाम

कोटा. @ पत्रिका नौकरी करना अलग बात है, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपनी कर्मभूमि और जिनके लिए वे कार्य कर रहे हैं, उनसे गहरा लगाव हो जाता है। कुछ ऐसा ही लगाव नजर आया है डॉ. विलासराव गुल्हाने का वन्यजीवों के प्रति। पिछले दिनों से गर्मी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया। अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए फोगर्स की जरूरत महसूस की जा रही थी। विभाग को जनसहयोग नहीं मिला तो डॉ. विलासराव गुल्हाने ने यह बीड़ा उठाया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

May 17, 2023

अच्छी पहल : डॉ. गुल्हाने ने समाजसेवी संग वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के किए इंतजाम

शैड के नीचे छांव में सुस्ताता टाइगर।

अच्छी पहल : डॉ. गुल्हाने ने समाजसेवी संग वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के किए इंतजाम

फोगर्स के नीचे सुस्तााती शेरनी।

अच्छी पहल : डॉ. गुल्हाने ने समाजसेवी संग वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के किए इंतजाम

पेड़ की छांव के नीचे सुस्ताती लोमड़ी।

अच्छी पहल : डॉ. गुल्हाने ने समाजसेवी संग वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के किए इंतजाम

पेड़ की छांव के नीचे सुस्ताती लोमड़ी।भलू का पिंजरा जहां भालू के लिए पर्याप्त छांव की व्यवस्था नही है।