कोटा.सुल्तानपुर. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सुल्तानपुर क्षेत्र को विकास की बड़ी सौगात दी। उन्होंने खेलो इंडिया के तहत 4.50 करोड़ की लागत से बनने वाले मल्टीपरपज इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साथ 5.56 करोड़ रूपए की लागत के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिरला ने कहा कि किसान, मजदूर, युवाओं और महिलाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाकर हम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सुल्तानपुर में झोटोली रोड पर बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि क्षेत्र के लोग वर्षों से खेल सुविधाओं की मांग कर रहे थे। कोटा-बूंदी खेल महोत्सव के माध्यम से हम ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को सामने लाए और अब उन्हें आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी निर्माण करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल, मूलभूत सुविधाओं सहित सभी क्षेत्रों में विकास कर ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं। इसके लिए एक कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उनमें स्कूलों में कक्षा कक्षों का निर्माण, खेल मैदानों का विकास, सड़कों का निर्माण, सामुदायिक भवनों का निर्माण, मुक्तिधाम का विकास सहित कई अन्य कार्य होंगे।
बिरला ने कहा कि गांवों में शिक्षा के समुचित इंतजाम किए जाएंगे, पंचायत स्तर पर कम्प्यूटर लैब का निर्माण करवाया जाएगा। हम युवाओं में कौशल विकसित करना चाहते हैं, महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उत्पादन क्षेत्र से जोड़ना चाहते हैं।
पहली बार देखी इतनी शिला पट्टिकाएं
कार्यक्रम में 92 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में इन कार्यों की शिलापट्टिकाएं देख लोग चौंक गए। उनका कहना था कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में शिला पट्टिकाएं देखी हैं। इन कार्यों के होने के बाद लोगों को काफी राहतें मिलेगी।
एक साल से कम में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
सुल्तानपुर में बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा होगा। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बैंडमिंटन, बॉस्केटबॉल, खो-खो, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल खेलने की सुविधा मिलेगी। स्पीकर बिरला ने कहा निकट भविष्य में यहां खेल सुविधाओं का और विस्तार किया जाएगा। यहां खेल मैदान का निर्माण भी करवाया जाएगा।
दिल्ली को पास ले आए बिरला
भाजपा के प्रदेश मंत्री हीरा लाल नागर ने कहा कि दिल्ली जाने के बाद अक्सर नेता दूर हो जाते हैं। लेकिन लोक सभा अध्यक्ष बिरला दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे बनवा कर दिल्ली के हमारे और करीब ले आए हैं। कार्यक्रम को पूर्व जिला प्रमुख कमला मीणा, सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा, सुल्तानपुर नगर पालिका अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने भी संबोधित किया।