कोटा. संतोषी नगर चौराहे पर स्थित तीन शराब की दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर महिलाओं को धरना 8वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। धरने पर बैठी महिलाओं ने गणगौर पूजन भी धरना स्थल पर ही किया। आसपास की महिलाओं ने भी धरना स्थल पर आकर पूजन किया।
पिछले लगातार आठ दिनों से धरने पर बैठी हेमलता यादव ने महिलाओं के लिए सबसे बड़ा त्यौहार गणगौर है। लेकिन प्रशासन व आबकारी विभाग की हटधर्मिता के चलते महिलाओं के घर के बजाय धरना स्थल पर ही गणगौर पूजन करना पड़ा। शारदा बाई ने बताया कि गणगौर का त्यौहार घर पर मनाना चाहिए था लेकिन मजबूरी है हमें यहां गणगौर पूजन करना पड़ रहा है।
जानकारी मिली है की दो देशी शराब के ठेकों को यहां से हटा दिया है लेकिन महिलाएं जब तक धरने से नहीं उठेगी जब तक अंग्रेजी शराब की दुकानों को यहां से नहीं हटाया जाता। पार्षद राखी गौतम ने भी धरना स्थल पर बैठी महिलाओं के साथ ही गणगौर पूजन किया।