8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ALERT: इन किसानों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, जल्द कर लें ये जरूरी काम

Farmer ID: आगामी समय में पीएम किसान योजना, फसल बीमा क्लेम, फसल खराबा, समर्थन मूल्य खरीद, केसीसी ऋण समेत अन्य योजनाओं का लाभ फार्मर रजिस्ट्री से मिलेगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Mar 22, 2025

Farmers of Rajasthan

News For Farmers: किसानों को कृषि व अन्य योजनाओं से जोड़े रखने समेत किसानों का डिजीटल डाटाबेस तैयार करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार की ओर से किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा रही है। इसके लिए ग्राम पंचायत समेत यहां तहसील कार्यालय में भी स्थायी शिविर लगाकर किसानों के ऑनलाइन पंजीयन किए जा रहे है। लेकिन पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे छह हजार से अधिक किसानों ने अब भी फार्मर आईडी के लिए पंजीयन नहीं करवाया। अधिकारियों की माने तो बिना पंजीयन किसान कई सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि सभी ग्राम पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री शिविर व फोलोअप शिविर जारी है। सांगोद तहसील क्षेत्र में 18501 किसानों को पीएम किसान योजना के अन्तर्गत लाभ मिल रहा है। इनमें सिर्फ 12045 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंजीयन कराया है। 6456 किसानों ने अब भी फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंजीयन नहीं कराया। ऐसे में यह किसान बिना पंजीयन सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते है।

लाभ से होंगे वंचित

एसडीएम सपना कुमारी ने बताया कि आगामी समय में पीएम किसान योजना, फसल बीमा क्लेम, फसल खराबा, समर्थन मूल्य खरीद, केसीसी ऋण समेत अन्य योजनाओं का लाभ फार्मर रजिस्ट्री से मिलेगा। जिस किसान के पास फार्मर आईडी उपलब्ध नहीं होगी उसे आगामी समय में योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : नई फसलों के आते ही टूटे भाव, पिछले साल की तुलना में बेहतर साबित हो रही इस साल की फसल, जानें जौ के भाव

तहसीलदार रवि कुमार शर्मा ने बताया कि पंजीकरण से वंचित किसान शिविर में पहुंचकर पंजीकरण करवा लें। जिन पंचायतों में शिविर समाप्त हो चुके, उन पंचायत के किसानों के लिए तहसील कार्यालय में शिविर संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Mandi में छप्पर फाड़ आवक: 60,000 कट्टों में से 25,000 बोरी पहुंचा जीरा, अब 2 दिन इस मंडी में रहेगा अवकाश