13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवक की जलने से मौत

जवाहरनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवक की जलने से मौत हो गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। करंट की चपेट में आने से आग लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Google source verification

जवाहरनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवक की जलने से मौत हो गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। करंट की चपेट में आने से आग लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: अतिक्रमण तोडऩे के विरोध में हाइवे पर लगाया जाम, पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को किया तितर-भितर

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि तलवण्डी में दाऊदयाल जोशी आयुर्वेदिक अस्ताल के पास जैन मंदिर वाली गली में दोपहर करीब 2.30 बजे आग लगने की सूचना पर मौके पर दमकल भेजी गई। विद्युत कट नहीं होने से आग को छोटे अग्निशमन उपकरणों से बुझाया गया। उन्होंने बताया कि एक युवक गली में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और करंट की चपेट में आने से आग लग गई। आग की लपेट काफी ऊंचाई तक उठी। युवक चलने के बाद नीचे गिर गया। मृतक युवक की पहचान नहीं हुई है लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति पन्नी बिनता है। हो सकता है वह विद्युत केबल चोरी की नियत से ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और आग की चपेट में आ गया।