2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

देर रात ससुराल से घर लौट रहा युवक बूंदी की मेज नदी में बहा, सुबह तक नहीं लगा सुराग, कोटा से पहुंची SDRF रेस्क्यू टीम

Rain Incident, Mej River Bundi: बूंदी की मेज नदी में बहे युवक का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा है। एसडीआरएफ की टीम नदी में युवक की तलाश कर रही है।        

Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jul 31, 2019

बूंदी. बूंदी जिले की मेज नदी ( Mej River ) में मंगलवार देर रात एक युवक मेज नदी के तेज बहाव में बह गया। ( Heavy Rain ) जिसका बुधवार सुबह तक सुराग नहीं लगा। सूचना पर पुलिस प्रशासन व रेक्सयू टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देईखेड़ा थाना क्षेत्र के रैबारपुरा गांव निवासी 23 वर्षीय धर्मेंद्र मीणा रात डेढ़ बजे ससुराल से अपने गांव लौट रहा था, तभी बीच में पडऩे वाली मेज नदी की पुलिया पर पानी का तेज बहाव देख रुक गया और नदी किनारे बाइक खड़ी कर पुलिया पर पानी की गहराई नापने चला गया। तभी उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। जानकारी मिलने पर सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के किनारे जमा हो गए। सूचना पर देहीखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बुधवार दोपहर एक बजे तक धर्मेंद्र का कहीं पता नहीं चला।

WATCH: कोटा में तेज बारिश से उफनी चंबल, बैराज के खोले 4 गेट, 19 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

पुलिस ने रेस्क्यू टीम को सूचना दी है । नायब तहसीलदार मोहन लाल जैन भी मौके पर पहुंच गए हैं। धर्मेंद्र परिवार में इकलौता पुत्र था। एक माह पहले ही उसकी शादी हुई है। वह मंगलवार को पत्नी को ससुराल छोडऩे गया था। वहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन नदी किनारे बैठे हुए हैं। भगवान से बेटे के सकुशल की प्रार्थना कर रहे हैं। रेक्सयू टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक की तलाश में जुटी हुई है।