31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिचय सम्मेलन में उमड़े युवा, 15 रिश्ते तय

सम्मेलन में करीब 1200 सौ से अधिक शादी लायक युवक युवतियों ने जीवन साथी की तलाश में मंच पर आकर परिचय दिया

2 min read
Google source verification
परिचय सम्मेलन में उमड़े युवा, 15 रिश्ते तय

परिचय सम्मेलन में उमड़े युवा, 15 रिश्ते तय

रामगंजमंडी. खैराबाद मेला मैदान पर दो दिन तक चले अखिल भारतीय मेड़तवाल वैश्य समाज के युवक- युवती परिचय सम्मेलन में करीब 1200 सौ से अधिक शादी लायक युवक युवतियों ने जीवन साथी की तलाश में मंच पर आकर परिचय दिया। हजारों की संख्या में आए परिजनों के समूह ने अपने बच्चों के लिए परिचय देने वाले युवक- युवतियों के परिजनों से पंडाल में सम्पर्क किया। मौके पर रिश्ता तय करके मंच पर जाकर आयोजकों को इसकी सूचना दी तो परिणय सूत्र बंधन में बंधने से पूर्व भावी जीवन साथियों का समाज के लोगों से परिचय करवाकर सम्बन्ध होने की जानकारी दी। ऐसे युवा जीवन साथियों ने परिजनों के साथ जाकर कुल देवी फलौदी माता के दरबार में मत्था भी टेका। परिचय सम्मेलन में दो दिन के अन्तराल में 15 युवक -युवतियों के रिश्ते तय हुए।

लम्बे समय से था आयोजन का इंतजार
खैराबाद में यह परिचय सम्मेलन आयोजित होता है, लेकिन बीते दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा आयोजन नहीं होने से लंबे समय से इस आयोजन के होने का समाज के परिजन इंतजार कर रहे थे। कोविड काल की अवधि समाप्त हुई व समारोह में भीड़भाड़ की अनिवार्यता दूर हुई तो आयोजक ने परिचय सम्मेलन का आयोजन करवाया।

ठसाठस भरा पांडाल
आयोजन समिति ने लंबे चौड़े क्षेत्रफल में परिचय सम्मेलन के लिए टेंट लगाया था। नि:शुल्क सेवा के लिए पानी, चाय के स्टाल लगाए गए थे। भोजन की व्यवस्था की गई थी। करीब दस हजार से ज्यादा लोगों का समूह परिवार सहित इस आयोजन में शिरकत करने पहुंचा। आयोजन स्थल के बाहर वाहनों का भी जमावड़ा था। ऐसे परिवार जिनके रिश्ते तय हो गए वह घरों की तरफ रविवार शाम लौट गए वहीं जिन परिवारों की रिश्ते की बातचीत का दौर चल रहा था ऐसे वर वधु पक्ष के लोगों का समूह रामगंजमंडी व खैराबाद में अपने रिश्तेदारों के यहां रुके हुए थे। कुछ परिवार होटल के साथ खैराबाद में समाज के बनाए भवन में रुके हुए थे।
होटल हाउस फुल
खैराबाद में परिचय सम्मेलन में भाग लेने आने वाले मेड़तवाल समाज के परिजनों के कारण रामगंजमंडी के सभी होटल हाउस फुल रहे।

फलौदी माता, परिचय सम्मेलन, मेड़तवाल समाज

Story Loader