जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज जिले के सबया गांव निवासी संदीप अपनी दो बहनों और भांजी के साथ कसया थाने के गांव फुलवापट्टी निवासी अपनी बड़ी बहन के यहां एक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही यह लोग पटहेरवा थाने के गांव नोनियापट्टी के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके बाइक को टक्कर मार दी।