कुशीनगर

यहां मस्जिद के सामने से निकल रही कलश यात्रा पर हुई पत्थरबाजी, दो बच्चे घायल

आरोप है कि कलश जुलूस में शामिल लोगों ने मस्जिद के सामने जय श्री राम के नारे लगाए और जबरन नए रास्ते से जुलूस लेकर निकल रहे थे। तभी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। जिसके बाद दोनों समुदाय आमने सामने आ गए। इसी दौरान जुलूस में शामिल 2 बच्चे सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

less than 1 minute read
Oct 15, 2023
यहां मस्जिद के सामने से निकल रही कलश यात्रा पर हुई पत्थरबाजी, दो बच्चे घायल

Kushinagar: जिले में एक बार फिर अराजक तत्वों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की। आज कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में नवरात्रि कलश यात्रा में दो समुदाय आमने-सामने आ गए। इस दौरान दो बच्चे घायल हो गए। एक समुदाय ने दूसरे पर पथराव करने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष ने बच्चों के गिरने से घायल होने की बात बताई है।

मस्जिद के सामने नारा लगाने से बिगड़ा माहौल
मुस्लिम समुदाय के लोगों का आरोप है कि कलश जुलूस में शामिल लोगों ने मस्जिद के सामने जय श्री राम के नारे लगाए और जबरन नए रास्ते से जुलूस लेकर निकल रहे थे। तभी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। जिसके बाद दोनों समुदाय आमने सामने आ गए। इसी दौरान जुलूस में शामिल 2 बच्चे सड़क पर गिरकर घायल हो गए।जुलूस में हंगामे की सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ASP ने घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस के निरीक्षण में मौके पर कहीं भी पत्थर नहीं पड़े मिले। जिसके बाद पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आई है बताया जाता है कि जुलूस में गांव की भीड़ थी लेकिन कोई पुलिसकर्मी नहीं था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Published on:
15 Oct 2023 03:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर