स्कार्पियो सवार बदमाशों और पुलिस की स्पेशल टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें अंतरराज्यीय पंखिया गैंग के तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा भाग रहा था जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया।तीनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए सभी बदमाशों का क्रिमिनल हिस्ट्री है।
Kushinagarnews : जिले में गुरुवार तड़के ही पुलिस के गोलियों की आवाज गूंजने लगी। रामकोला थानाक्षेत्र के माघी मठिया नहर पुल के पास नेशनल हाईवे पर आज सुबह स्कार्पियो सवार बदमाशों और पुलिस की स्पेशल टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें अंतरराज्यीय पंखिया गैंग के तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा भाग रहा था जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया।तीनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए सभी बदमाशों का क्रिमिनल हिस्ट्री है। ये सभी लूट व चोरी की घटना में वांछित हैं। इनके पास से चार तमंचा, कारतूस तथा चोरी के सोने-चांदी के जेवर बरामद हुए हैं। SP धवल जायसवाल घटनास्थल पर पहुंच कर मुठभेड़ की जानकारी लिए।
पुलिस के रोकने पर स्कॉर्पियो से कूद कर करने लगे फायरिंग
संयुक्त टीम को सूचना मिली कि बदमाश रामकोला की ओर से पडरौना आ रहे हैं। इस पर टीम तड़के चार बजे माघी मठिया नहर पुल के पास रामकोला पडरौना मार्ग पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बीच आई स्कार्पियो को टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालक तेज गति से वाहन भगाने लगा। टीम ने घेराबंदी की तो एनएच किनारे स्कार्पियो रोक उसमें सवार चार युवक पुलिस को निशाना बना फायरिंग करते हुए नहर की तरफ भागने लगे।
जवाबी कारवाई में तीनों लुटेरों के पैर में लगी गोली
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से तीन घायल हो गए। घायलों की पहचान मुकद्दर अली, जाफर अली व जाहिद अली गढ़िया पैगंबर थाना हजरतपुर जिला बदायूं के रूप में हुई। वहीं समीदुल अली मुनता नगला थाना सिकंदरपुर वैश्य जिला कासगंज को टीम ने दौड़ाकर दबोच लिया। इनके पास से चार तमंचा, चार कारतूस, सोने चांदी के आभूषण, छीनी, हथौड़ा आदि बरामद हुआ है। मौके से पुलिस को चार खोखा भी मिला है।
SP कुशीनगर बोले
एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल ने जिला अस्पताल पहुंच बदमाशों से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। इनके विरुद्ध पडरौना कोतवाली, रवींद्र नगर धूस, तुर्कपट्टी थानों में मुकदमे दर्ज हैं। टीम में स्वाट, सर्विलांस, साइबर सेल के साथ रामकोला व पडरौना कोतवाली प्रभारी शामिल रहे। लुटेरों का ये गैंग काफी दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना था।