
Swami Prasad Maurya
Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट पर मुकाबला अब काफी दिलचस्प हो गया है। इस सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं। अब उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने अपने ही पिता के खिलाफ नामांकन भर दिया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य अब कुशीनगर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। यूपी की कुशीनगर सीट पर नामांकन की आखिरी तिथि 14 मई थी और इस सीट पर 1 जून को मतदान होगा।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने साल 2024 में ही समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन कर लिया। नई पार्टी बनाने के बाद लोकसभा चुनाव में उन्होंने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का एलान किया था। कुशीनगर से गठबंधन का उम्मीदवार न बनने के बाद मौर्य ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया।
Updated on:
15 May 2024 02:31 pm
Published on:
15 May 2024 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
