
एक युवक ने लिव-इन रिलेशन में साथ रह रही अपनी प्रेमिका को बंद कमरे में बेल्ट और थप्पड़ों से पीटा
Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, बुलंदशहर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने लिव-इन रिलेशन में साथ रह रही अपनी प्रेमिका को बंद कमरे में बेल्ट और थप्पड़ों से पीटा। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और आरोपी युवक का धारा 151 के तहत चालान कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले ईशु वर्मा का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह ईशु वर्मा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और इस पर आरोपी युवक ने प्रेमिका को बंद कमरे में बेल्ट और थप्पड़ों से जमकर पीटा। इस दौरान कमरे में मौजूद लड़की की दोस्त ने पीटाई का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया। वायरल वीडियो करीब 8 महीने पुराना बताया जा रहा है।
आरोपी युवक पर धारा 151 के तहत की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बीते दो दिनों से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी युवक पर धारा 151 के तहत चालान कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही आरोपी युवक और प्रेमिका पुलिस के पास पहुंचे और कोई कार्रवाई न करने की बात कहने लगे। दोनों ने बातों को क्लियर करते हुए कहा कि "हमदोनों कई महीनों से लिव-इन में रह रहे हैं। किसी वजह से हमदोनों के बीच विवाद हो गया था , लेकिन अब हमारे बीच सब ठीक होगया है और हम एक दूसरे से शादी करने वाले हैं।
लड़की ने कहा- हम कोई शिकायत नहीं करना चाहते
लड़की ने पुलिस को बताया कि हम कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं देना चाहते हैं। दोनों ने एक स्थानीय शख्स पर आरोप लगाया कि यह वीडियो उनके पास था, इसलिए 2 दिन वायरल हो गया।'युवक और प्रेमिका का आरोप है कि वीडियो को वायरल न करने के बदले उनसे कुछ मांगा गया था, लेकिन इसके बाद भी वह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस शिकायत पर पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले पर केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
मामले को लेकर क्या बोले सीओ?
लखीमपुर के सीओ संदीप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 2 दिन से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंद कमरे में लड़का एक लड़की को बेल्ट से पीटता दिख रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए लड़के को पकड़कर पुलिस कोतवाली लेकर आई और पूछताछ की गई। यह वीडियो करीब 8 महीने पुराना बताया जा रहा है। सीओ ने बताया दोनों पक्षों को सुनने के बाद यह पता चला कि दोनों की शादी तय हो गई है। शुरू में दोनों के बीच कुछ मनमुटाव था और उसी को लेकर मारपीट हुई थी। अब दोनों शादी करने जा रहे हैं। लड़की ने कोई शिकायत करने से मना कर दिया है।
Published on:
28 Jul 2023 03:42 pm

बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
