
CBI
लखीमपुर खीरी.CBI team reached house of Union MoS for 17 year old scam case. 17 पहले खीरी जिले में हुए बहुचर्चित अनाज घोटाले की जांच एक बार फिर शुरू हो गई है। शनिवार को सीबीआई टीम लखीमपुर खीरी पहुंची। टीम केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के भाई विजय मिश्र के कपूरथला स्थित आवास पहुंची। टीम उनके घर मिनट तक रुकी रही और उन्हें नोटिस थमा दिया। हालांकि, यह नोटिस था, वारंट था या फिर एनबीडब्ल्यू, पुष्टि नहीं हो पाई। माना जा रहा है कि अनाज घोटाले से तार जुड़े होने के कारण विजय मिश्रा को नोटिस जारी करते हुए सीबीआई ने उनको नौ अगस्त को लखनऊ बुलाया है। सीबीआई ने यही नोटिस शहर के दो अन्य लोगों को भी जारी किया
यह था मामला
साल 2004 में खीरी जिले में अरबों रुपये का अनाज घोटाला सामने आया था। यहां गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी की का राज जब यूपी सरकार की फूड सेल व ईओडब्ल्यू ने खोला तो जिले के तत्कालीन डीएम एसपीएस सोलंकी व पांच एसडीएम को सस्पेंड कर दिया गया। जिले के लगभग सभी 22 थानों में 66 मुकदमे दर्ज कराए गए, जिसमें खीरी जिले के पांच एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल, गोदाम प्रभारी, कोटेदार व ठेकेदार समेत करीब 400 लोगों को नामजद किया गया। साल 2008 में इस घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी गई, जिसका ट्रायल अब सीबीआई की लखनऊ कोर्ट में चल रहा है।
Published on:
08 Aug 2021 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
