31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली विभाग ने मुर्दों के नाम काटा कनेक्शन, पुलिस में रिपोर्ट कराई दर्ज

बिजली विभाग ने मुर्दों के नाम काट दिया कनेक्शन

2 min read
Google source verification
बिजली विभाग ने मुर्दों के नाम काटा कनेक्शन, पुलिस ने रिपोर्ट कराई दर्ज

बिजली विभाग ने मुर्दों के नाम काटा कनेक्शन, पुलिस ने रिपोर्ट कराई दर्ज

लखीमपुर खीरी. खीरी जनपद में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ऐसी घटना सामने आई है, जहां उन्होंने मुर्दों के नाम पर ही बिजली बिल काट दिया। यह बात कुछ अटपटी लग सकती है लेकिन एकदम सोलह आने सच है। बिजली चोरी करते पकड़े गए 11लोगों में चार मृतकों को शामिल करते हुए उनके खिलाफ बिजली विभाग ने निघासन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो उन्हें पता लगा कि चार उपभोक्ताओं की मौत कई साल पहले ही हो गई थी। बिजली विभाग की ऐसी लापरवाही सामने आने पर उन पर बिना जांच के ही रिपोर्ट लिखवाने का आरोप है।

बिजली विभाग टीम ने करीब 20 दिन पहल क्षेत्र के बौधिया, बम्हनपुर, दौलतापुर समेत कई गांवों में सघन चेकिंग की थी। इस दौरान अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए थे। कनेक्शन काटे जाने के बाद उपभोक्ताओं ने बिना बिल जमा किए केबिल डालकर दोबारा बिजली उपयोग शुरू कर दिया। पांच दिनों बाद बिजली विभाग की टीम दोबारा चेकिंग के लिए गांव पहुंची, तो कनेक्शन काटे सभी उपभोक्ता बिजली जलाते पाए गए। 11 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब मामले की जांच हुई, तो पुलिस को जानकारी हुई कि दौलतापुर निवासी मैकू, मिश्रीलाल, निजामुद्दीन और बौधिया खुर्द निवासी चेतराम की मौत कई साल पहले हो गई थी। इसके बावजूद बिजली विभाग ने इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस मामले में जेई राजेश गौतम ने बताया कि चेकिंग के दौरान मौजूद बिजली का उपयोग होता पाया था और सम्बंधित मृतकों के कनेक्शन काफी समय पहले काट दिया गए थे। लेकिन परिवार के लोगों ने बिना बकाया जमा किए दोबारा कनेक्शन जोड़ लिया था।

ये भी पढ़ें:योगी सरकार के बजट में खुलेगा युवाओं के लिए पिटारा, गरीब और वंचित वर्गों को ऑनलाइन डिग्री देने की भी होगी पहल

Story Loader