
वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग जानवरों के साथ संवेदनशीलता का बर्ताव करने की सलाह दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा नेशनल पार्क में हाथियों के एक झुंड ने तीन युवकों को दौड़ा लिया। ये युवक हाथियों के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। इस पर हाथियों का ये झुंड भड़क गया और इन पर हमला कर दिया। किसी तरह से से तीनों जान बचाकर भागे। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ हाथी 3 लड़कों के पीछे दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में लड़के अपनी जान बचाने के बेसुध होकर भाग रहे हैं। इस दौरान एक युवक रास्ते में गिर भी जाता है। हालांकि वो किसी तरह खुद को संभालता है और हाथियों के उस तक पहुंचने से पहले उठकर फिर भागता है। कुछ लोग ये देखकर शोर मचाते हैं तो हाथी ठिठकते हैं और वापस जंगल की ओर चले जाते हैं। दुधवा पार्क की ये घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
40-50 हाथियों का था झुंड
वीडियो लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के पलिया गौरीफंटा मार्ग का है। सड़क पर 40-50 हाथियों का झुंड खड़ा था। उसी दौरान तीन युवक हाथियों के करीब पहुंच गए और सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उस दौरान हाथी भड़क गए। राहत की बात ये रही कि तीनों युवकों में से कोई हाथियों के पास नहीं आया।
दुधवा नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रंगा राजू ने कहा है कि उनके संज्ञान में भी ये वीडिया है। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है कि क्या हुआ था। उन्होंने कहा कि हाथी अमूमन हमला नहीं करता है लेकिन उनके झुंड के पास कोई हलचल होती है तो वो इसे खतरा की तरह देखते हैं। ऐसे में वो भड़क जाते हैं और हमला बोल देते हैं।
Published on:
05 Jul 2023 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
