31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खीरी वासियों के इंतजार की घड़ी समाप्त, फर्राटा भरेगी बड़ी लाइन की ट्रेन

रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है।

2 min read
Google source verification
खीरी वासियों के इंतजार की घड़ी समाप्त, फर्राटा भरेगी बड़ी लाइन की ट्रेन

खीरी वासियों के इंतजार की घड़ी समाप्त, फर्राटा भरेगी बड़ी लाइन की ट्रेन

लखीमपुर खीरी. रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लोगों का ये इंतजार बुधवार को ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ ही खत्म हो जाएगा। बड़ी रेल लाइन के उद्घाटन के लिए भव्य समारोह आयोजित किया गया है, जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। बुधवार को दोपहर एक बजे रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी यहां से लख्नऊ जाने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। मंगलवार को ग्यारह डिब्बे की एक विशेष ट्रेन भी लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर आ गई है। जिससे ही यात्री लखीमपुर से सीतापुर की सुखद यात्रा करेंगे। रेल राज्य मंत्री बुधवार को सुबह 9.45 बजे लखनऊ से सड़क मार्ग से चलकर दोपहर 12.45 बजे लखीमपुर पहुंचेंगे। इसके बाद एक बजे बड़ी रेल लाइन पर ट्रेन संचालन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह रेलवे स्टेशन के निकट देवकली रोड स्थित डीएस इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया है, जिसकी तैयारियां मंगलवार को ही पूरी कर ली गईं। सामारोह के लिए यहां भव्य पंडाल सजाया गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी रंग-रोगन से लेकर यात्री सुविधाओं की सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई हैं। शनिवार को स्टेशन पर दिन भर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। लखनऊ से ट्रेन का इंजन भी दिन में यहां अाया और उसे ट्रैक पर चलाकर सिग्नल सिस्टम चेक किया गया।

अक्टूबर 2016 में बंद हुआ था ट्रेनों का संचालन

वर्ष 2013 में लखनऊ से मैलानी तक के रूट को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदलने को मंजूरी मिली थी और 2016 के अक्टूबर माह में मेगा ब्लॉक कर ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था। पहले चरण में लखनऊ से सीतापुर के बीच काम पूरा होने के बाद बीते जनवरी माह में इस रूट पर ट्रेनें शुरू कर दी गई थीं। अब सीतापुर से लखीमपुर के बीच ट्रेनें बुधवार से शुरू हो जाएंगी।

Story Loader