30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका गांधी के रोड शो में एक महिला की मौत, नहीं गया किसी का ध्यान

जाम के चलते अस्पताल नहीं पहुंच सकी एम्बुलेंस, घर जाते समय हुआ था हृदयाघात

less than 1 minute read
Google source verification
Priyanka road show

Priyanka road show

लखीमपुर. प्रियंका गांधी का रोड शो सफल तो रहा, पर उसमें एक दाग भी लग गया। यह दाग एक महिला की मौत के रूप में लगा। रोड शो के चलते लगे जाम के बीच हृदयाघात का शिकार बनी महिला को लेकर जा रही एम्बुलेंस आगे ही नहीं बढ़ पाई। जब तक जाम हटा, तब तक महिला की जान जा चुकी थी।

एंबुलेंस बजाती रह गई हॉर्न-

जानकारी के अनुसार, देहरा अजीतपुर निवासी रामकली अपनी बेटी के साथ धरमपुर से अपने गांव जा रही थीं। रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस महिला को लेकर अस्पताल के लिए चल तो दी, लेकिन जब मोहम्मदी पहुंची तो वहां चल रहे प्रियंका गांधी के रोड शो की वजह से जाम में फंस गई। नतीजन एम्बुलेंस सायरन देते हुए वहीं खड़ी रही। जब तक जाम खत्म हुआ तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि महिला काफी समय से बीमार चल रही थी।

Story Loader