ललितपुर. जनपद में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच के दौरान 1500 से अधिक सैंपल लिए गए थे। जिनमें से की गई जांच के दौरान केवल सात मरीज के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब तक कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या दो हजार से ऊपर पहुंच गई है। हालांकि एक दुखद खबर यह भी है कि पिछले 24 घंटों में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही जनपद में महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 38 हो गई है। वर्तमान समय में जनपद में कुल 274 एक्टिव मरीज बताए गए हैं।