29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवल एक मिनट के लिए बना गूगल का मालिक, मिले 8 लाख रुपए

इस खबर में पढ़ें किस तरह गुजरात का एक युवक बना एक मिनट के लिए गूगल का मालिक, फिर मिला दोहरा ईनाम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Feb 01, 2016

Google owner

Google owner

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का मालिक बनने का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन यह सपना साकार हुआ भारत के एक युवक का। एक मिनट के लिए ही सही गूगल के पूर्व कर्मचारी सन्मय वेद को यह सपना जीने का अवसर मिला और यही नहीं उसे इसके बदले आठ लाख रुपए भी मिले।

दरअसल पिछले साल अक्टूबर में सन्मय ने एक मिनट के लिए गूगल डॉट कॉम डोमेन खरीद लिया था। इसके लिए उसने महज 12 डॉलर यान कि करीब 815 रुपए चुकाए थे। वेद ने गूगल डोमेन सर्विस से गूगल डॉट कॉम डोमेन बुक करना चाहा और उन्हें आसानी से गूगल का डोमेन दे दिया गया।

हालांकि एक मिनट से भी कम समय में ही गूगल ने अपनी इस गलती का अहसास हुआ और कंपन ने इस गलती को सुधारते हुए डोमेन वापस ले लिया। इसके बाद कंपनी ने सेद को इसके लिए 4 लाख रुपए का ईनाम दिया था, लेकिन उन्होंने उस पैसे को चैरिटी में दे दिया। इससे खुश होकर गूगल ने उन्हें 4 लाख रुपए और ईनाम में दिए।

गूगल के एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी के सिक्यॉरिटी अधिकारी एडुवार्डो वेला नैवा ने लिखा है कि कंपनी के गुजरात के कच्छ में रहने वाले वेद को 8 लाख रुपए दिए गए हैं। इस ब्लॉगपोस्ट में गूगल बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत 2015 में लोगों को दी जाने वाली इनाम की राशि का खुलासा किया गया है।

ये भी पढ़ें

image