2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुभाष चंद्रा को बड़ा झटका, ज्वाइन करने के 96 घंटों में छोड़ दी इस डायरेक्टर ने कंपनी

जी मीडिया कॉर्प ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि उसके स्वतंत्र निदेशकों में से एक विश्वपति त्रिवेदी ने कंपनी को प्रभावित करने वाले हालिया उथल-पुथल का हवाला देते हुए 27 जनवरी को इस्तीफा दे दिया।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jan 30, 2019

Zee Media

सुभाष चंद्रा को बड़ा झटका, ज्वाइन करने के 96 घंटों में छोड़ दी इस डायरेक्टर ने कंपनी

नर्इ दिल्ली। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लि. (जीईईएल) के शेयरों में पिछले हफ्ते उन मीडिया रपटों के बाद जोरदार गिरावट देखने को मिली थी, जिसमें कहा गया था कि जी के प्रमोटर्स एस्सेल समूह धन शोधन में लिप्त रहा था। इसके बाद जी मीडिया कॉर्प के स्वतंत्र निदेशक ने इस्तीफा दे दिया है। जी मीडिया कॉर्प ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि उसके स्वतंत्र निदेशकों में से एक विश्वपति त्रिवेदी ने कंपनी को प्रभावित करने वाले हालिया उथल-पुथल का हवाला देते हुए 27 जनवरी को इस्तीफा दे दिया, जबकि उन्हें हाल ही में 24 जनवरी को इस पद पर नियुक्त किया गया था।

नहीं दे पाएंगे कंपनी में योगदान
फाइलिंग में कहा गया है, "कंपनी के स्वतंत्र निदेशक, जिन्हें 24 जनवरी को इस पद पर नियुक्त किया गया था, उन्होंने कंपनी को सूचित किया है कि मीडिया रपटों के कारण एस्सेल/जी समूह में मची हाल के उथलपुथल और कंपनी के शेयरों में अप्रत्याशित गिरावट और सुभाष चंद्रा के खुले पत्र (जिसके बारे में उन्हें नियुक्ति से पहले जानकारी नहीं थी) के कारण वह हैरान और चकित हैं और समझते हैं कि ऐसे उथल-पुथल भरे माहौल में वह कंपनी को योगदान नहीं दे पाएंगे, इसलिए वह कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा देते हैं, जो 27 जनवरी, 2019 से प्रभावी होगा।"

14,000 करोड़ रुपए का नुकसान
शुक्रवार को ऐसी खबरें आई थीं कि जी के प्रमोटर एस्सेल समूह साल 2016 में नोटबंदी के बाद धन शोधन में लिप्त रहा था। उसके बाद कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी से अधिक की गिरावट आई और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,000 करोड़ रुपए कम हो गया। कंपनी ने दिसंबर 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही में 27.20 करोड़ रुपउ का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 20.86 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी को परिचालन से होने वाली आय 194.22 करोड़ रुपए हो गर्इ, जो पिछले साल की समान अवधि में 158.30 करोड़ रुपए थी।