1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकेश अंबानी फिर 5 साल के लिए रिलायंस के सीएमडी बने, 98.5 फीसदी शेयरधारकों ने किया समर्थन

61 वर्षीय अंबानी वर्ष 1977 से कंपनी के निदेशक मंडल है और जुलाई 2002 में उनके पिता धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद अध्यक्ष बनाया गया था।

2 min read
Google source verification
Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी फिर 5 साल के लिए रिलायंस के सीएमडी बने, 98.5 फीसदी शेयरधारकों ने किया समर्थन

नई दिल्ली। बाजार पूंजीकरण के आधार पर देश की दूसरी बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरधारकों ने मुकेश अंबानी को अगले पांच वर्ष के लिए फिर से अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। 61 वर्षीय अंबानी वर्ष 1977 से कंपनी के निदेशक मंडल है और जुलाई 2002 में उनके पिता धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद अध्यक्ष बनाया गया था। गत पांच जुलाई को कंपनी की 41वीं वार्षिक आम बैठक में अंबानी को कंपनी का पांच वर्ष के लिए पुन: अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया था। उनकी नई नियुक्ति 19 अप्रैल 2019 से प्रभावी होगी।

98.5 फीसदी शेयरधारकों ने किया समर्थन

कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उसके 616.45 करोड़ शेयरधारकों में से 50818 करोड़ शेयरधारकों ने अंबानी को पुन: अध्यक्ष बनाने के पक्ष में मतदान किया है। कुल मत में से 98.5 फीसदी ने अंबानी के पक्ष में एवं 1.48 फीसदी ने विरोध में मतदान किया है। प्रस्ताव के अनुसार अंबानी को वार्षिक 4.17 करोड़ वेतन मिलेगा और 59 लाख रुपए पूर्वनिर्धारित व्यय और भत्ते मिलेगा। इसमें सेवानिवृत्ति लाभ शामिल नहीं है। कंपनी के शुद्ध लाभ के आधार पर वह बोनस के हकदार भी होंगे और पत्नी एवं सेवादारों के साथ कारोबारी यात्राओं का पूरा व्यय और कंपनी के कामकाज के लिए कारों का उपयोग, आवास पर संचार से संबंधित सभी व्यय रिलायंस करेगी। अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा पर होने वाला व्यय भी कंपनी ही भरेगी।

41वीं वार्षिक आम बैठक में किए कई एेलान

आपको बता दें कि रिलायंस इंटस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने हाल ही में हुई 41वीं वार्षिक आम बैठक में कई नए एेलान किए थे। इसमें जियोफोन-2 और जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड की घोषणा अहम रही। इस बैठक में मुकेश अंबानी ने रिलायंस के आने वाले दिनों में कई अन्य प्रोजेक्टस की भी जानकारी दी गई। साथ ही रिलायंस की ओर से चुकाए गए विभिन्न प्रकार के टैक्स के बारे में भी बताया गया।