
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की गाड़ियों की हुई नीलामी, 3.29 करोड़ में हुई बिक्री
नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की 13 लक्जरी कारों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है। यह नीलामी मेटल एंड स्क्रैप ट्रेडिंग कॉपोर्रेशन द्वारा यहां गुरुवार को हुई। यह नीलामी प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) की तरफ से की जा रही है, जिसने पिछले साल इन वाहनों को मोदी और चोकसी से जब्त किया था। इन गाड़ियों को बेचने से 3.29 करोड़ रुपए मिले।
करोड़ों की हैं कारें
इन वाहनों में एक सिल्वर रंग की रोल्स रॉयस (रिजर्व कीमत 1.33 करोड़ रुपए), एक पोर्श (रिजर्व कीमत 54.60 लाख रुपए), एक लाल रंग की मर्सडीज बेंज (रिजर्व कीमत 14 लाख रुपए), एक सफेद रंग की मर्सडीज बेंज (रिजर्व कीमत 37.80 लाख रुपए) और एक बीएमडब्ल्यू (रिजर्व कीमत 9.80 रुपए) शामिल हैं।
मोदी की गाड़ियां जब्त
इसके अलावा दो होंडा ब्रायो, टोयोटा इनोवा, होंडा सीआरवी, टोयोटा फॉर्चुनर, स्कोडा सुपर्ब एलेगेंस, टोयोटा कोरोला एल्टिस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी हैं। इन 13 वाहनों में से बीएमडब्ल्यू और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा चोकसी की हैं और बाकी मोदी, उसके परिवार और उसके समूह की कंपनियों की हैं।
करोड़ों में बिकी गाड़ियां
नीलामी से पहले संभावित खरीदारों को इस हफ्ते की शुरुआत में विभिन्न जगहों पर वाहनों की जांच की अनुमति दी गई थी। ईडी द्वारा यह नीलामी विशेष पीएमएलए अदालत द्वारा इन कारों की बिक्री की अनुमति देने के बाद की जा रही है। इन गाड़ियों को बेचने से 3.29 करोड़ रुपए मिले।
ईडी की ओर से की गई नीलामी
यह नीलामी एमएसटीसी ने एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की तरफ से की। ईडी ने मोदी की 11 और चोकसी की दो कारें दोनों के देश से भागने के बाद जब्त की थीं। इनमें से एक रोल्स रॉयस और एक पोर्श सहित 12 कारें बिक गईं, लेकिन नीरव मोदी की एक टोयोटा कार का खरीदार नहीं मिला।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
26 Apr 2019 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
