
अब ऑफलाइन भी मिलेंगे रियलमी के उत्पाद, रिलायंस डिजिटल के साथ की भागीदारी
नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने उत्पादों की ऑफलाइन बिक्री के लिए रिलायंस स्टोर्स के साथ एक विशेष भागीदारी का ऐलान किया है। इस भागीदारी के पहले चरण में दिवाली से उपभोक्ताओं के लिए 130 से अधिक शहरों में सभी 600 रिलायंस डिजिटल और माई जियो स्टोर्स पर रियलमी स्मार्टफोन को उपलब्ध कराया जाएगा। रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने कहा कि रिलायंस स्टोर्स के साथ इस भागीदारी के जरिये, इस अनुभव को प्रदान करने और रियलमी परिवार में उपभोक्ताओं का स्वागत करने के लिए और अधिक स्थान मिलने से हमें खुशी है।
उन्होंने कहा कि इस भागीदारी के जरिये, हम ऐसे उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं, जिनके पास ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की सुविधा नहीं है और जो कोई भी निर्णय लेने से पहले उत्पाद की तुलना करना और उसे समझना चाहते हैं। रिलायंस डिजिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रेन बैड ने कहा कि अपने पोर्टफोलियो में रियलमी को शामिल करने के साथ, हम अपने उपभोक्ताओं को अपने स्टोर पर हाई क्वालिटी कस्टमर सर्विस के साथ पारंपरिक ऑनलाइन ब्रांड्स का अनुभव लेने में सक्षम बनाएंगे।
Published on:
02 Nov 2018 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
