
Jindal group
रायपुर। जिन्दल स्टील के कार्यपालक उपाध्यक्ष (कारपोरेट अपेयर्स) एवं स्थानीय प्रमुख प्रदीप टंडन ने जिन्दल ग्रुप से इस्तीफा दे दिया है। टंडन ने ग्रुप से इस्तीफा देने की स्वयं पुष्टि की। उन्होंने फिलहाल अपने अगले कदम की जानकारी नही दी,लेकिन उनके देश के एक प्रमुख औद्योगिक समूह में अध्यक्ष (कारपोरेट अपेयर्स) के पद पर नियुक्त होने की खबरे है। टंडन 2007 में जिन्दल ग्रुप में जुड़े थे। लगभग आठ वर्ष तक इस ग्रुप में वह रहे। इस दौरान वह जिन्दल स्टील,जिन्दल पावर,नलवा स्टील का ग्रुप स्तर पर राजधानी में काम देखते रहे।
अच्छे प्रशासक और होने के कारण जहां वह जिन्दल ग्रुप के प्रमुख नवीन जिन्दल के विश्वासपात्र अफसरों में रहे, वहीं सत्ता पक्ष विपक्ष तथा छत्तीसगढ़ के सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगो के भी करीबी रहे। पीएचडी चैम्बर की छत्तीसगढ़ इकाई के भी वह चार वर्ष तक अध्यक्ष रहे। जिन्दल ग्रुप में जुडऩे से पूर्व वह वेदान्ता ग्रुप में कोरबा में बालको में तीन वर्ष तक रहे। एस्सार ग्रुप में भी वह छत्तीसगढ़ में 2005 में जुड़े और जिन्दल से जुडऩे से पूर्व तक वहीं कार्यरत रहे। जिन्दल ग्रुप ने टंडन के स्थान पर जिन्दल स्टील रायगढ़ में कार्यरत अध्यक्ष (मानव संसाधन) आनन्द मोहन शुक्ला को पदस्थ किया है।
Published on:
10 Dec 2015 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
