29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…जब विराट कोहली आैर गौतम गंभीर समेत इन्होंने ठुकराए करोड़ों के आॅफर, देखें आैर कौन है इस लिस्ट में

इस लिस्ट में कुछ एेसे लोग हैं जिन्होंने अपने उसूलो के लिए करोड़ों के आॅफर को ठुकराया है।

3 min read
Google source verification
Virat Kohli

नई दिल्ली। आज के समय में पैसों को भला कौन ना कहता है। और खासकर तब, जब आपके पास करोड़ो-अरबों रुपए कमाने का मौका हो। लेकिन आज कई पेशेवर लोग इस बात की मिसाल हैं जो पैसों से ज्यादा अपने उसूलों को तवज्जो देतें हैं। ऐसे ही लोगों की लिस्ट में दो भारतीय क्रिकेटर भी है जिन्होंने पैसों के लिए अपने उसूलों से कभी समझौता नहीं किया। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में।

Gautam Gambhir

आईपीएल के बीते सीजन-11 में अपने खराब प्रदर्शन के वजह से गौतम गंभीर को अपने कप्तानी से हाथ धोना पड़ा। लेकिन इसके बाद सबसे चैकाने वाली खबर ये आई की गौतम गंभीर ने कहा है कि वो 2.8 करोड रुपए की सैलरी भी नहीं लेंगे। साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स को आर्इपीएल ट्राॅफी दिलाने वाले गंभीर इस साल दिल्ली की तरफ से खेल रहे थे।

Jen koyum

व्हाॅटसऐप के को फाउंडर जेन कोयुम ने अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को 19 अरब डाॅलर में फेसबुक को साल 2014 में बेच दिया था। लेकिन बाद में जब कंपनी पर यूजर्स को अधिक डेटा स्टोर करने और गोपनीयता को लेकर आरोप लगा तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ कोयुम ने कंपनी में अपने एक अरब डाॅलर यानी करीब 68 अरब रुपए के शेयर को भी छोड़ दिया था।

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली किसी भी साॅफटड्रिंक का ऐड नहीं करते हैं। पेप्सी के साथ करोड़ो रुपए की डील को रीन्यू करने के आॅफर को ठुकरा दिया। उनका मानना है कि वो ऐसी किसी भी चीज का इस्तेमाल के लिए दूसरों को नहीं कह सकते जिसे वो खुद ही इस्तेमान नहीं करते हैं।

Pulela Gopichand

पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और पुलेला गोपीचंद ने कई बड़े ब्रांड के विज्ञापन को ठुकरा चुके हैं। उनका मानना है कि स्वास्थय को नुकसान पहुंचाने वाले जिन पदार्थों को वे खुद इस्तेमाल नहीं करते, उसे दूसरों को इस्तेमाल करने के लिए नहीं कर सकते हैं।

Jonnah Peretii

बजफीड के संस्थापक जाॅना पेरेटी ने साल 2016 में अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डाॅनल्ड ट्रंप को विज्ञापन लेने से इन्कार कर दिया था। इसके लिए उनके पास कथित तौर पर 12 लाख डाॅलर यानी 8 करोड़ रुपए का आॅफर था। उन्होंने अपने कर्मचारियों को एक खत लिखकर कहा था कि हम सिगरेट का विज्ञापन नहीं करते क्योंकि ये स्वास्थय के लिए हानिकारक है। हम इसी वजह से ट्रंप का विज्ञापन भी नहीं लेंगे।

Evan Spiegal

साल 2013 में स्नैपचैट ने फेसबुक द्वारा अधिग्रहण के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। ये प्रस्ताव 3 अरब डाॅलर यानी करीब 2 खरब रुपए का था। कुछ महीनें बाद कंपनी के संस्थापक इवान स्पीगल ने बताया कि ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इस तरक का बिजनेस खड़ा कर पाते हैं। ऐसे में मैं क्षणिक लाभ के लिए इसका सौदा नहीं कर सकता।