
चीनी कंपनी शुनरुई कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित वोटो मोबाइल ने सोमवार को भारतीय बाजारों में अपने प्रवेश करने की घोषणा की। वोटो मोबाइल के लिए भारत पहला परिचालन बाजार होगा।
वोटो मोबाइल के व्यापार प्रमुख (ओवरसीज) सयंतन डे ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हमारे सस्ते, लेकिन स्मार्ट उपकरणों से लैस फीचर के जरिए क्रांतिकारी बदलाव लाना है।
उन्होंने कहा कि शुनरुई का वैश्विक मोबाइल ब्रांडों की जरूरतों को पूरा करने का अनुभव वोटो को भारतीय लोगों को लिए एक पसंदीदा ब्रांड के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा। शुनरुई सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करना चाहता है।
शुनरुई कम्युनिकेशंस के सहायक-ब्रांड के रूप में 2007 में स्थापित वोटो मोबाइल ने चीन में फीचर फोन पेश करने के साथ दूरसंचार व उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में दस्तक दिया है।
Published on:
31 Jul 2017 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
