scriptखुशखबरी: चीनी मोबाइल ब्रांड Voto जल्द करेगी भारत में आगाज- सस्ते दामों में मिलेंगे स्मार्टफोन | chinese smartphone manufacturer Voto Mobiles forays india | Patrika News
टेक्नोलॉजी

खुशखबरी: चीनी मोबाइल ब्रांड Voto जल्द करेगी भारत में आगाज- सस्ते दामों में मिलेंगे स्मार्टफोन

शुनरुई कम्युनिकेशंस के सहायक-ब्रांड के रूप में 2007 में स्थापित वोटो मोबाइल ने चीन में फीचर फोन पेश करने के साथ दूरसंचार व उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में दस्तक दिया है।

Jul 31, 2017 / 11:10 pm

पुनीत कुमार

चीनी कंपनी शुनरुई कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित वोटो मोबाइल ने सोमवार को भारतीय बाजारों में अपने प्रवेश करने की घोषणा की। वोटो मोबाइल के लिए भारत पहला परिचालन बाजार होगा।

वोटो मोबाइल के व्यापार प्रमुख (ओवरसीज) सयंतन डे ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हमारे सस्ते, लेकिन स्मार्ट उपकरणों से लैस फीचर के जरिए क्रांतिकारी बदलाव लाना है। 
उन्होंने कहा कि शुनरुई का वैश्विक मोबाइल ब्रांडों की जरूरतों को पूरा करने का अनुभव वोटो को भारतीय लोगों को लिए एक पसंदीदा ब्रांड के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा। शुनरुई सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करना चाहता है।
शुनरुई कम्युनिकेशंस के सहायक-ब्रांड के रूप में 2007 में स्थापित वोटो मोबाइल ने चीन में फीचर फोन पेश करने के साथ दूरसंचार व उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में दस्तक दिया है। 

Home / Technology / खुशखबरी: चीनी मोबाइल ब्रांड Voto जल्द करेगी भारत में आगाज- सस्ते दामों में मिलेंगे स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो