
Musk lost 53 billion Dollar in 40 days, how much less worth than Bezos
अब Elon Musk की कंपनी भारत में भी लोगों को हाई—स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराएगी। दरअसल, मस्क की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस Starlink जल्द ही भारत आ रही है। बता दें कि Starlink को एयरोस्पेस कंपनी SpaceX ऑपरेट करती है। वहीं Starlink कंपनी ने भारत में फास्ट इंटरनेट के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की कंपनी Starlink साल 2022 में भारत आ सकती है। फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेटे को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। हालांकि यूजर्स कंपनी की वेबसाइट पर कनेक्शन की प्री बुकिंग करा सकते हैं।
मिलेगी 300Mbps की स्पीड
रिपोर्ट के अनुसार, स्टारलिंक कंपनी भारत में यूजर्स को हाईस्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराएगी। बताया जा रहा कंपनी भारत में अपने प्रोजेक्ट के तहत 50 से 150Mbps की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराएगी। जिसे बाद में बढ़ाकर 300Mbps कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार भारत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बैंग्लोर जैसे शहरों को स्टारलिंक के फास्ट इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा मिलेगी। यूजर्स कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि कौन—कौन से इलाकों में स्टारलिंक का कनेक्शन उपलब्ध होगा।
कैसे करें प्री—बुकिंग
Starlink ने भारत में कनेक्शन की प्री—बुकिंग शुरू कर दी है। यूजर्स कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्री—बुकिंग करा सकते हैं। प्री—बुकिंग के लिए अभी यूजर्स से कंपनी 99 डॉलर यानी करीब 7,300 रुपए ले रही है। इसमें कंपनी इंटरनेट कनेक्शन का इंस्टालेशन भी करेगी। जब यूजर्स प्री—बुकिंग करा देंगे तो कंपनी उनकी लोकेशन को रिजर्व कर देगी।
रिफंडेबल होगा पेमेंट
अगर आप सोच रहे हैं कि प्री—बुकिंग कराने के बाद अगर कनेक्शन नहीं लें तो क्या होगा। बता दें कि प्री—बुकिंग का पेमेंट पूरी तरह से रिफंडेबल होगा। ऐसे में अगर कोई यूजर प्री—बुकिंग कराने के बाद में इंटरनेट कनेक्शन नहीं लेने का विचार करते हैं, तो उनको कंपनी पूरा पैसा रिफंड कर देगी। प्री—बुकिंग का पेमेंट डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा Apple Pay से भी प्री—बुकिंग एक्सेप्ट किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल Apple Pay की सुविधा भारत में नहीं है।
Published on:
02 Mar 2021 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
