13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Huwei ने भारत में लाॅन्च किए दो पाॅवरफुल स्मार्टफोन, जानें कीमत

जानें कौन से खास फीचर्स से लैस होंगे ये दोनों स्मार्टफोन

2 min read
Google source verification

image

vishal pareek

Jan 28, 2016


हुवावे के हॉनर ब्रांड ने भारत में दो नए स्मार्टफोन हॉनर 5एक्स और हॉनर हॉली 2 प्लस लॉन्च किए हैं।

हॉनर 5एक्स के 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है जबकि हॉनर हॉली 2 प्लस 8,499 रुपए में मिलेगा।

दोनों ही स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होंगे। हॉनर 5एक्स की प्री-ऑर्डर बुकिंग गुरुवार को 3 बजे से शुरू होगी और बिक्री 1 फरवरी से। हॉनर हॉली 2 प्लस 15 फरवरी से मिलेगा।

हुवावे हॉनर 5एक्स

हॉनर 5एक्स को सबसे पहले चीन में अक्टूबर 2015 में पेश किया गया था। हॉनर 5एक्स एक डुअल सिम डिवाइस है जो डुअल 4जी स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसके ऊपर ईएमयूआई 3.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है।


स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080*1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट से लैस है और ग्राफिक्स के लिए मौजूद है एड्रेनो 405 जीपीयू।


16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज वाले हॉनर 5एक्स की स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा एफ/2.2 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।


हॉनर 5एक्स में 3000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। कंपनी के मुताबिक, लगातार इस्तेमाल करने पर यह 1.46 दिन तक चल जाएगी और ज्यादा इस्तेमाल करने पर 1.01 दिन तक। यह क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है।


30 मिनट तक चार्ज़ होने पर बैटरी 50 फीसदी पावर से लैस हो जाएगी। स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है जो कंपनी के लेटेस्ट 'फिंगरप्रिंट 2.0' टेक्नोलॉजी की मदद से डेवलप किया गया है। बताया गया है कि इस तकनीक मदद से हैंडसेट मात्र 0.5 सेकेंड में अनलॉक हो जाएगा। सेंसर हैंडसेट में रियर कैमरे के नीचे मौजूद है।


इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी 2.0, जीपीएस, ए- जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। हॉनर 5एक्स का डाइमेंशन 151.3376.338.15 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम।



हुवावे हॉनर हॉली 2 प्लस

हॉनर हॉली 2 प्लस डुअल-सिम फोन हॉली 2 प्लस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसके ऊपर ईएमयूआई 3.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है।


यूज़र चाहें तो आम यूज़र इंटरफेस पर भी स्विच कर सकते हैं। इसमें 5 इंच का एचडी (720*1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले और 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।


ग्राफिक्स के लिए माली 720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है और मल्टीटास्किंग के लिए 2 जीबी रैम मौजूद है।


हॉनर हॉली 2 प्लस में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।