इनफोकस के एचडी एलईडी टीवी की नई रेंज में स्मार्ट यूवी2ए तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह तकनीक अवांछित रोशनी को सोखकर ब्राइटनेस एवं रिफ्लेक्शन को स्वयं नियंत्रित करती है। इन एलईडी टीवी का रेजोल्यशुन 1080 पिक्सल है तथा इनमें 178 डिग्री व्यू एंगल की भी सुविधा है। इन टीवी को 60 इंच, 50 इंच, 32 इंच एवं 24 इंच में मॉडल्स में उपलब्ध कराया गया है।