9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिना पैसे दिए घर मंगवा सकते हो ये 50 इंच टीवी, जानें क्या है माजरा

हार्इ एंड तकनीक से सजे इस एलर्इडी टीवी की खास बातें जानने के लिए पढ़ें ये खबर।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Feb 27, 2016


सस्ते फोन बनाने वाली अमेरिकन कंपनी इनफोकस अब 50 इंच का एलर्इडी टीवी को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। यह टीवी बिक्री के लिए आॅनलाइन उपलब्ध होगा।


इस एलईडी टीवी का उत्पादन इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली अग्रणी कंपनी फॉक्सकॉन ने किया है।


कंपनी की आेर देश भर के 18 बड़े शहरों में फ्री होम डेमो की भी पेशकश की गई है। इसके लिए कंपनी ने स्नैपडील के साथ करार किया है।


क्या खास है इनफोकस टीवी में

इनफोकस के एचडी एलईडी टीवी की नई रेंज में स्मार्ट यूवी2ए तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह तकनीक अवांछित रोशनी को सोखकर ब्राइटनेस एवं रिफ्लेक्शन को स्वयं नियंत्रित करती है। इन एलईडी टीवी का रेजोल्यशुन 1080 पिक्सल है तथा इनमें 178 डिग्री व्यू एंगल की भी सुविधा है। इन टीवी को 60 इंच, 50 इंच, 32 इंच एवं 24 इंच में मॉडल्स में उपलब्ध कराया गया है।


सबसे शानदार डिस्पले पैनल

कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यह नई एलईडी टीवी की रेंज पेश की गई है। इन टीवी में सबसे शानदार डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया है।


इनफोकस के 60 इंच वाले एलईडी टीवी में जापान निर्मित शार्प के पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसी उच्च गुणवत्ता वाली तकनीक की वजह से कंपनी फ्री डेमो एट होम पेशकश कर रही है।