23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TRAI Order: Jio, Airtel और Vi में कौन दे रहा सबसे सस्ता 84 दिन प्लान?

Jio vs Airtel vs Vi: इस खबर में हम आपको 84 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान्स की तुलना करने वाले हैं और जानेंगे कि, आपके लिए कौन सा प्लान सस्ता रहेगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jan 28, 2025

Jio vs Airtel vs Vi 84 Day Plans

Jio Vs Airtel Vs Vodafone Idea

TRAI यानि Telecom Regulatory Authority of India और हिंदी में कहें तो भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के आदेश के बाद देश प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने बिना इंटरनेट डेटा वाले कॉलिंग और एसएमएस प्लान्स पेश किए हैं। इस खबर में हम आपको 84 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान्स की तुलना करने वाले हैं और जानेंगे कि, आपके लिए कौन सा प्लान सस्ता रहेगा।

Airtel का 84 दिन वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान

Airtel का सबसे सस्ता प्लान 469 रुपये में आता है। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस का बेनिफिट मिलता है। हालांकि, इसमें कोई डेटा सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस प्लान की प्रतिदिन लागत 5.58 रुपये है।

यह भी पढ़ें – भारत में जल्द लॉन्च होगा Nothing Phone 3; कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या कुछ होगा खास?

Jio का 84 दिन वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान

Jio, 448 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की पेशकश करता है, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एसएमएस शामिल हैं। साथ ही, JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान की डेली कॉस्ट 5 रुपये है।

Vodafone Idea का 84 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान

Vi का 470 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस की सुविधा दी गई है। इस प्लान की डेली कॉस्ट 5.5 रुपये है।

अगर हम 84 दिन वाले इन प्लान्स की तुलना करें तो आसानी से समझ पाएंगे कौन सा प्लान सस्ता है। इसके लिए नीचे दी गई टेबल देखें।

टेलिकॉम कंपनी कीमतवैलिडिटी अनलिमिटेड कॉलिंगएसएमएस एक्स्ट्रा बेनिफिट डेली कॉस्ट
Airtel₹469 84 दिनहां900कोई नहीं₹5.58/दिन
Jio ₹448 84 दिनहां1000JioTV, JioCinema, JioCloud₹5/दिन
Vi₹470 84 दिनहां900कोई नहीं₹5.5/दिन

Jio का प्लान सबसे सस्ता है, जिसमें बेहतर कीमत और एक्स्ट्रा 100 एसएमएस मिलते हैं। Airtel का प्लान सबसे महंगा है, जबकि Vi का प्लान Airtel से 2 रुपये सस्ता है।

यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy S25 खरीदें या फिर iPhone 16 पर करें विचार; जानें दोनों फ्लैगशिप फोन्स में कौन है बेस्ट?


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग