
Reliance Jio ने भारत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए हाल ही में एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो खासतौर पर ICC मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के दर्शकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को JioHotstar का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। यह नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema और Disney+ Hotstar की कंटेंट लाइब्रेरी को मिलाकर बनाया गया है, जिससे यूजर्स को लाइव क्रिकेट मैच देखने के साथ-साथ फिल्में, टीवी शोज, एनीमे, डॉक्यूमेंट्री और अन्य स्पोर्ट्स इवेंट्स भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, इस प्लान में क्रिकेट डेटा पैक भी शामिल है, जिससे लाइव स्ट्रीमिंग का अनुभव और बेहतर होगा।
JioHotstar आमतौर पर मासिक और वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लान के रूप में उपलब्ध है, लेकिन रिलायंस जियो के ग्राहक इस खास ₹195 प्रीपेड रिचार्ज के जरिए 90 दिनों तक फ्री ऐड-सपोर्टेड JioHotstar सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं।
वैधता - 90 दिन
डेटा - कुल 15GB हाई-स्पीड इंटरनेट (डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps तक कम हो जाएगी)
अन्य सेवाएं - यह एक ऐड-ऑन प्लान है, इसलिए इसे सक्रिय करने के लिए एक एक्टिव Jio प्रीपेड बेस प्लान होना जरूरी है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान केवल डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है और इसमें कॉलिंग या SMS की सुविधा शामिल नहीं है।
JioHotstar का यह ऐड-सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन आमतौर पर ₹149 प्रति माह में उपलब्ध है और इसमें 720p रेजोल्यूशन पर सिंगल मोबाइल डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। अगर आप एक बेहतर स्ट्रीमिंग अनुभव चाहते हैं, तो JioHotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ₹299 प्रति माह या ₹1,499 प्रति वर्ष में लिया जा सकता है।
अगर यूजर्स को अधिक डेटा की आवश्यकता होती है, तो रिलायंस जियो ने ₹949 का प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी पेश किया है। यह प्लान ₹195 प्लान की तरह ही JioHotstar का फ्री ऐड-सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन मिलता है।
हालांकि, इस प्लान में 2GB हाई-स्पीड 5G डेटा प्रति दिन मिलता है, जिससे यह ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प बन जाता है।
इसके अलावा, ₹949 प्रीपेड प्लान में निम्नलिखित अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं।
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
100 SMS प्रतिदिन
JioCloud और JioTV जैसी अन्य Jio सेवाओं का एक्सेस
अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और बिना किसी अतिरिक्त खर्च के JioHotstar पर लाइव मैच देखना चाहते हैं, तो ₹195 का प्रीपेड प्लान एक किफायती विकल्प हो सकता है। वहीं, ज्यादा डेटा और अन्य टेलीकॉम सुविधाओं की जरूरत वाले यूजर्स के लिए ₹949 प्रीपेड प्लान एक बेहतरीन पैकेज साबित हो सकता है।
Published on:
04 Mar 2025 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
