
Uber ने भारत में Uber for Teens सर्विस शुरू कर दी है। यह सर्विस खासतौर पर 13 से 17 साल के किशोरों के लिए लाई गई है, जिससे वे अपने स्मार्टफोन से ही उबर कैब बुक कर सकेंगे। इस सर्विस को पहले 2023 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था और अब यह 50 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है।
Uber for Teens सर्विस के तहत माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे के लिए उबर अकाउंट सेटअप कर सकते हैं। इसके बाद, बच्चा अपने मोबाइल फोन से राइड बुक कर सकेगा। इस दौरान अभिभावक हर राइड को ट्रैक कर सकते हैं और सीमित संख्या में ट्रिप बुक करने का कंट्रोल भी रख सकते हैं।
TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है। यह फिलहाल बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में लाइव है। आने वाले हफ्तों में इसे अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद समेत 35 अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा।
1 - Teen अकाउंट सेटअप करें
माता-पिता या अभिभावकों को अपने उबर ऐप में जाकर "Uber for Teens" ऑप्शन से बच्चे को इनवाइट करना होगा।
इसके लिए बच्चे का कॉन्टैक्ट नंबर जोड़ना होगा।
बच्चा जब इनवाइट स्वीकार कर लेगा, तो उसका उबर अकाउंट बन जाएगा।
2 पेमेंट सेटअप
अभिभावकों को क्रेडिट या डेबिट कार्ड जोड़ना अनिवार्य होगा।
हालांकि, एक बार अकाउंट सेटअप हो जाने के बाद, बच्चे को अपनी पसंद का कोई भी पेमेंट तरीका चुनने की सुविधा होगी।
माता-पिता यह भी तय कर सकते हैं कि बच्चा हर महीने कितनी ट्रिप बुक कर सकता है।
Uber for Teens सर्विस में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए खास फीचर्स मिलते है।
सिर्फ अनुभवी और हाई-रेटेड ड्राइवर - सभी ड्राइवरों का बैकग्राउंड चेक किया जाता है।
रियल-टाइम ट्रैकिंग - माता-पिता अपने बच्चे की लोकेशन को लाइव ट्रैक कर सकते हैं।
ऑडियो रिकॉर्डिंग - माता-पिता के पास उबर कॉल के जरिए हुई बातचीत को रिकॉर्ड करने का विकल्प होगा।
डेस्टिनेशन लॉक - ड्राइवर गंतव्य (डेस्टिनेशन) बदल नहीं सकते।
PIN वेरिफिकेशन - यात्रा शुरू करने से पहले PIN कोड डालना अनिवार्य होगा।
Uber ने अपनी 2024 की चौथी तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट में बताया कि Uber for Teens सर्विस फिलहाल लगभग 50 देशों में उपलब्ध है। अमेरिका में 2023 में इसकी शुरुआत हुई थी और अब इसे भारत समेत कई अन्य देशों में लाया जा रहा है।
कुल मिलाकर, Uber for Teens सर्विस उन माता-पिता के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकती है, जो अपने बच्चों के सफर को आसान और सुरक्षित बनाना चाहते हैं। अब किशोर बिना किसी परेशानी के स्कूल, कोचिंग या अन्य जगहों पर यात्रा कर सकते हैं, और माता-पिता हर ट्रिप पर नजर रख सकते हैं।
Published on:
04 Mar 2025 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
