12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uber की नई सर्विस: अब बच्चे भी बुक कर सकेंगे कैब, माता-पिता रख सकेंगे पूरी निगरानी

Uber ने भारत में अपनी Uber for Teens सर्विस लॉन्च की है, जिससे 13-17 साल के किशोर अब खुद उबर राइड बुक कर सकेंगे। माता-पिता रियल-टाइम ट्रैकिंग और सुरक्षा फीचर्स के साथ सफर पर नजर रख सकते हैं। डिटेल्स के लिए पढ़ें पूरी खबर।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 04, 2025

Uber for Teens

Uber ने भारत में Uber for Teens सर्विस शुरू कर दी है। यह सर्विस खासतौर पर 13 से 17 साल के किशोरों के लिए लाई गई है, जिससे वे अपने स्मार्टफोन से ही उबर कैब बुक कर सकेंगे। इस सर्विस को पहले 2023 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था और अब यह 50 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है।

कैसे काम करेगी Uber for Teens सर्विस?

Uber for Teens सर्विस के तहत माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे के लिए उबर अकाउंट सेटअप कर सकते हैं। इसके बाद, बच्चा अपने मोबाइल फोन से राइड बुक कर सकेगा। इस दौरान अभिभावक हर राइड को ट्रैक कर सकते हैं और सीमित संख्या में ट्रिप बुक करने का कंट्रोल भी रख सकते हैं।

भारत के किन शहरों में हुई शुरुआत?

TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है। यह फिलहाल बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में लाइव है। आने वाले हफ्तों में इसे अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद समेत 35 अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Poco M7 5G भारत में लॉन्च: दमदार बैटरी और 50MP Sony कैमरा, कीमत सिर्फ ₹9,999

माता-पिता को क्या करना होगा?

1 - Teen अकाउंट सेटअप करें

माता-पिता या अभिभावकों को अपने उबर ऐप में जाकर "Uber for Teens" ऑप्शन से बच्चे को इनवाइट करना होगा।
इसके लिए बच्चे का कॉन्टैक्ट नंबर जोड़ना होगा।
बच्चा जब इनवाइट स्वीकार कर लेगा, तो उसका उबर अकाउंट बन जाएगा।

2 पेमेंट सेटअप

अभिभावकों को क्रेडिट या डेबिट कार्ड जोड़ना अनिवार्य होगा।
हालांकि, एक बार अकाउंट सेटअप हो जाने के बाद, बच्चे को अपनी पसंद का कोई भी पेमेंट तरीका चुनने की सुविधा होगी।
माता-पिता यह भी तय कर सकते हैं कि बच्चा हर महीने कितनी ट्रिप बुक कर सकता है।

ये भी पढ़ें- BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब फ्री में पाएं हाई-स्पीड इंटरनेट और कॉलिंग!

सुरक्षा के लिए खास फीचर्स

Uber for Teens सर्विस में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए खास फीचर्स मिलते है।

सिर्फ अनुभवी और हाई-रेटेड ड्राइवर - सभी ड्राइवरों का बैकग्राउंड चेक किया जाता है।
रियल-टाइम ट्रैकिंग - माता-पिता अपने बच्चे की लोकेशन को लाइव ट्रैक कर सकते हैं।
ऑडियो रिकॉर्डिंग - माता-पिता के पास उबर कॉल के जरिए हुई बातचीत को रिकॉर्ड करने का विकल्प होगा।
डेस्टिनेशन लॉक - ड्राइवर गंतव्य (डेस्टिनेशन) बदल नहीं सकते।
PIN वेरिफिकेशन - यात्रा शुरू करने से पहले PIN कोड डालना अनिवार्य होगा।

50 से ज्यादा देशों में पहले से उपलब्ध

Uber ने अपनी 2024 की चौथी तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट में बताया कि Uber for Teens सर्विस फिलहाल लगभग 50 देशों में उपलब्ध है। अमेरिका में 2023 में इसकी शुरुआत हुई थी और अब इसे भारत समेत कई अन्य देशों में लाया जा रहा है।

कुल मिलाकर, Uber for Teens सर्विस उन माता-पिता के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकती है, जो अपने बच्चों के सफर को आसान और सुरक्षित बनाना चाहते हैं। अब किशोर बिना किसी परेशानी के स्कूल, कोचिंग या अन्य जगहों पर यात्रा कर सकते हैं, और माता-पिता हर ट्रिप पर नजर रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Samsung One UI 7 का इंतजार खत्म! रिलीज डेट, फीचर्स और सपोर्टेड डिवाइस, जानें आपका फोन लिस्ट में है या नहीं?