12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक जितनी मर्जी उतना डेटा फ्री में करें यूज, यहां जानिए कैसे

इस ऑफर में Vodafone Idea ने अपने यूजर्स को 6 घंटे के लिए फ्री में हाई स्पीड डेटा देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसे बिंज ऑल नाइट ऑफर (Binge all night offer) नाम दिया है।

2 min read
Google source verification
कर्नाटक : गरीब बच्चों को मुफ्त स्मार्टफोन देने पर विचार

टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए समय—समय पर नए—नए ऑफर्स लाती रहती हैं। अब इसी कड़ी में Vodafone Idea (Vi) अपने प्रीेपेड यूजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर में Vodafone Idea ने अपने यूजर्स को 6 घंटे के लिए फ्री में हाई स्पीड डेटा देने का ऐलान किया है। दरअसल, यह वोडाफोन आइडिया का नाइट ऑफर है। इसे कंपनी ने बिंज ऑल नाइट ऑफर (Binge all night offer) नाम दिया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स रात में जितनी मर्जी चाहें उतना डेटा फ्री में यूज कर सकते हैं।

रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक
इस ऑफर के तहत Vodafone Idea के प्रीपेड यूजर्स रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच जितनी मर्जी चाहें उतना डेटा फ्री में यूज कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को किसी भी तरह का फेयर यूसेज पॉलिसी चार्ज नहीं देना होगा। वोडाफोन आइडिया का यह ऑफर कुछ रिचार्ज प्लान्स को छोड़कर ज्यादातर प्रीपेड प्लान में मिल रहा है।

इन रिचार्ज प्लान्स में मिलेगा यह ऑफर
वोडाफोन-आइडिया के अनुसार, बिंज ऑल नाइट ऑफर का लाभ 249 रुपए, 299 रुपए, 398 रुपए, 399 रुपए, 449 रुपए, 499 रुपए, 555 रुपए, 595 रुपए, 598 रुपए, 599 रुपए, 795 रुपए, 819 रुपए, 1197 रुपए, 2,399 रुपए और 2595 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। साथ ही डेटा पर कोई पाबंदी नहीं होगी। रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक यूजर्स जितनी मर्जी चाहें उतना डेटा खर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलेगी।

डबल डेटा और डेटा वीकेंड रोलओवर ऑफर
बिंज ऑल नाइट ऑफर के अलावा वोडाफोन आइडिया अपने प्रीपेड यूजर्स को दो और खास ऑफर दे रही है। कंपनी अपने कुछ रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को डबल डेटा बेनिफिट दे रही है। चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को हर दिन डबल डेटा मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी दे रही है। इस ऑफर में यूजर्स वीकडेज में इस्तेमाल न किए गए डेटा को वीकेंड पर यूज कर सकते हैं।