
Smartphone Tips and Tricks
कई बार जब हम किसी परिचित या दोस्त को फोन करते हैं तो हमारे नंबर से उसके नंबर पर कॉल नहीं लगता। तो याद कीजिए कहीं उनसे आपकी किसी बात को लेकर नोंक—झोंक तो नहीं हो गई थी। क्योंकि कॉल न लगने का कारण हो सकता है कि उसने आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया हो। नंबर ब्लॉक करना बहुत आसान है और आजकल लोग छोटी—छोटी बात पर एक दूसरे के नंबर ब्लॉक कर देते हैं।
अगर आपका भी फोन नंबर किसी ने ब्लॉक कर दिया है और आप इसे कन्फर्म करने के लिए क्या करेंगे। ये आप मैसेज के जरिए पता नहीं लगा सकते। हम आपको बता रहे हैं कि अगर किसी ने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया तो इसे कैसे पता लगाएं।
कॉल के जरिए
आप कॉल करके पता लगा सकते हैं कि किसी ने आपका नंबर ब्लॉक किया है या नहीं। मान लिजिए आप किसी नंबर पर कॉल लगा रहे हैं और उसका फोन बार—बार बिजी बता रहा है तो पूरी संभावना है कि उस व्यक्ति ने आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया हो। नंबर ब्लॉक करने पर आप जब भी उस व्यक्ति नंबर पर कॉल करेंगे तो आपको उसका नंबर हमेशा बिजी ही बताएगा।
दूसरे नंबर से करें कॉल
अगर आपके नंबर से उस व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल नहीं लग रहा है और आपकी कॉल बार—बार डिस्कनेक्ट हो रही है तो आप किसी अन्य नंबर से कॉल करें, जो सामने वाले व्यक्ति को पता न हो। अगर दूसरे नंबर से उस व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल लग रहा है और उसने कॉल रिसीव कर लिया तो आपको पता चल जाएगा कि उसने आपके नंबर को ब्लॉक कर रखा है।
अनजाने में भी हो जाता है नंबर ब्लॉक
अगर दूसरे नंबर से कॉल जा रहा है तो इससे आपको कंफर्म हो जाएगा कि सामने वाले व्यक्ति ने आपका नंबर ब्लॉक कर रखा है। ऐसे में आप उससे दूसरे नंबर से बात कर या मैसेज कर नंबर अनब्लॉक करने को कह सकते हैं। हालांकि कई बार गलती से भी नंबर ब्लॉक हो जाता है, जिसका पता सामने वाले व्यक्ति को नहीं होता।
कई बार ऐसी चीजें देखने में आती है कि दोस्त शिकायत करते हैंं कि आपके फोन पर कॉल ही नहीं लगता। ऐसा अनजाने में भी हो सकता है कि आपके नंबर उस व्यक्ति के मोबाइल में ब्लॉक हो गए हों।
Published on:
15 Dec 2020 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
