
आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से लगातार लोगों को अलग-अलग धार्मिक स्थलों का टूर करवा जा रहा है। यदि आप भी धार्मिक जगहों पर घूमने के इच्छुक हैं तो आईआरसीटीसी की ओर से एक शानदार टूर पैकेज लाया गया है।
आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज के माध्यम से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। यह 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा आईआरसीटीसी द्वारा 9 दिन और 10 रातों की होगी। यह यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा कराई जाएगी। यूपी के गोरखपुर से शुरू होकर यह ट्रेन श्रद्धालुओं को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी।
इन जगहों के दर्शन
आईआरसीटीसी की ओर से ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी कि यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर महाकालेश्वर , ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर और त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। इस दौरान यह गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, बाराबंकी जंक्शन, लखनऊ, कानपुर, ओराई, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर बोर्डिंग की सुविधा होगी।
कई तरह की सुविधाएं इस टूर में शामिल रहेगी। यह यात्रा 22 जून से शुरू होगी। वहीं इस पैकेज की स्टार्टिंग प्राइस 18,466 है। जबकिं अलग-अलग कैटेगरी के लिए आईआरसीटीसी अलग-अलग चार्ज कर रहा है। इस पैकेज की राशि का 905 रुपये के ईएमआई के तहत भी भुगतान किया जा सकता है।
टूर पैकेज - प्रति व्यक्ति
: इस टूर पैकेज के तहत एक व्यक्ति को सैकेंड एसी के लिए कुल 40,603 रुपये देने होंगे।
: जबकि 3rd एसी के लिए एक व्यक्ति का 30,668 रुपये होगा।
: वहीं स्लीपर क्लास में जाने वाले हर व्यक्ति को इसके लिए 18,466 रुपये का भुगतान करना होगा।
कुल मिलाकर आईआरसीटीसी इस यात्रा के दौरान ट्रेन के अलग-अलग क्लास से यात्रा करने की सुविधा दे रहा है। इसके अतिरिक्त आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं। यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ कोविड-19 के फाइनल डोज का सर्टिफिकेट, वोटर आईडी, आधार कार्ड साथ लाना होगा। आईआरसीटीसी के इस टूर में धार्मिक स्थलों का एंट्री चार्ज, बोटिंग चार्ज जैसी चीजें शामिल नहीं है। इस यात्रा के लिए आप भी आईआरसीटीसी वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
Updated on:
06 Jun 2023 11:40 am
Published on:
06 Jun 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
