9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Airport New Guideline: मत ले जाना ये डेली यूज की ये 5 चीजें, फ्लाइट में हैं Banned

Airport New Guideline: अगर आप हवाई सफर करने जा रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है। हाल ही में एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ चीजों को फ्लाइट में ले जाने से मना किया है। आइए जानें वो 5 चीजें जो अब फ्लाइट में ले जाना मना है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jul 14, 2025

TSA new travel rules फोटो सोर्स – Freepik

TSA new travel rules फोटो सोर्स – Freepik

Airport New Guideline: अगर आप फ्लाइट से ट्रैवल करने का सोच रहे हैं, तो यह TSA की नई गाइडलाइन आपके लिए जानना जारूरी है। अगर आप जल्द ही फ्लाइट से यात्रा करने वाले हैं, तो जरा रुकिए और अपने कैरी-ऑन बैग पर एक नजर दोबारा डाल लीजिए। हाल ही में एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ ऐसी रोजाना इस्तेमाल की चीजों पर रोक लगाई है, जिन्हें अक्सर लोग बिना सोचे-समझे अपने साथ ले लेते हैं। इन चीजों को अब फ्लाइट में ले जाना मना है, और अगर ये आपके बैग में मिलीं, तो या तो इन्हें जब्त किया जा सकता है या आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानें वो 5 चीजें जो अब फ्लाइट में ले जाना मना है।

TSA के नए नियम

अगर आप अपने साथ कुछ खाने-पीने की चीजे ले जाना चाहते हैं, तो ध्यान रखें ऐसी कोई भी चीज जो फैल सकती है, पिघल सकती है या चम्मच से खाई जा सकती है, उसे फ्लाइट में ले जाना मना है अगर वह 3.4 औंस (करीब 100 मिली) से ज्यादा है। ये नियम TSA (Transportation Security Administration) द्वारा तय किए गए हैं।

ये चीजें ध्यान से पैक करें, नहीं तो छिन सकती हैं

पीनट बटर


यह फैलने वाली चीज है, इसलिए इसे जेल की तरह माना जाता है। ज़्यादातर डिब्बे 100 मिली से बड़े होते हैं।

ह्यूमस


यह एक गाढ़ा सॉस होता है, जिसे फैलाया जा सकता है। यह भी नियम में आता है।

दही और पुडिंग


ये खाने में नरम होते हैं और अगर तय मात्रा से ज़्यादा हुए, तो सिक्योरिटी में रुक सकते हैं।

सॉफ्ट चीज (जैसे ब्री, कैमेम्बर्ट)


यह पनीर बहुत नरम होता है और इसे भी साथ ले जाना मना है अगर मात्रा ज्यादा हो।

क्रीम चीज और जैम


यह भी फैलने वाले खाने की चीजे हैं, इसलिए इन्हें भी साथ नहीं ले जा सकते।

जरूरी बात

अगर कोई चीज फैल सकती है, चम्मच से खाई जा सकती है या किसी कंटेनर में डाली जाती है और वह 100 मिली से ज्यादा है तो उसे कैरी बैग में न रखें। ऐसे सामान को चेक-इन बैग में रखना ही सही है।

क्या-क्या चीजे साथ ले जाना सुरक्षित है?

चिप्स, बिस्किट, ड्राय फ्रूट्स, टॉफी जैसी ठोस चीजे पूरी तरह से ठीक हैं।बच्चों के लिए दूध, जरूरी दवाएं, और फॉर्मूला दूध सीमित मात्रा में ले जाया जा सकता है, लेकिन पहले से बताना होगा।

सफर से पहले जरूर करें ये काम

फ्लाइट पकड़ने से पहले अपने बैग में रखे खाने और पीने की चीजों को एक बार जांच लें। इससे आपको एयरपोर्ट पर कोई दिक्कत नहीं होगी।