7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Best Beard Skincare For Men: अगर आप भी बियर्ड रखते हैं तो, आसानी से घर पर बनाये ये तीन फेस पैक, दमक उठेगा चेहरा

Best Beard Skincare For Men- अगर आप रखते हैं दाढ़ी तो इन 3 फेस पैक से चेहरे की करें खास देखभाल।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nisha Bharti

Nov 07, 2024

Beard Look Men Should Try These Face Packs

Beard Look Men Should Try These Face Packs

Best Beard Skincare For Men: लड़कों में दाढ़ी रखना आजकल ट्रेंड बन गया है, लेकिन इसे सही तरीके से मेंटेन करना भी उतना ही जरूरी है। दाढ़ी के साथ आपको स्किन की हेल्थ का ख्याल रखना चाहिए ताकि चेहरा साफ और चमकता हुआ नजर आए। बहुत से लोग दाढ़ी की देखभाल में बेसिक चीजें नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे स्किन पर गंदगी जमने लगती है, जिससे पिंपल्स या खुजली की समस्या हो सकती है। इसलिए, हम आपके लिए कुछ आसान और असरदार फेस पैक लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपकी स्किन को पोषण देंगे, बल्कि दाढ़ी को भी रखेंगे फ्रेश और स्वस्थ।

1. नीम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक (Neem And Multani Mitti Face Pack)

नीम अपने एंटी-बैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है, और मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर ठंडक लाती है। यह फेस पैक दाढ़ी के नीचे की स्किन को अच्छी तरह से साफ करता है और पिंपल्स को कम करने में भी मदद करता है।

कैसे तैयार करें

एक चम्मच नीम पाउडर और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

2. एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक (Aloevera And Turmeric Face Pack)

एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेटेड रखता है, और हेल्दी स्किन को चमकदार और साफ बनाने में मदद करती है। यह पैक दाढ़ी के नीचे की स्किन को नरम और फ्रेश रखता है, जिससे खुजली और जलन की समस्या नहीं होती।

कैसे तैयार करें

एक चम्मच एलोवेरा जेल और चुटकीभर हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं और फिर पानी से धो लें।

3. शहद और दही का फेस पैक (Honey And Curd Pack)

दाढ़ी के नीचे की स्किन ड्राई होने से चेहरे का लुक फीका पड़ सकता है। शहद और दही का यह फेस पैक आपकी स्किन को पोषण देकर इसे सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखता है।

कैसे तैयार करें

एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही को मिक्स कर चेहरे पर 10-15 मिनट लगाएं। ठंडे पानी से धो लें और देखें कि स्किन कैसे फ्रेश और नमी से भरपूर हो जाती है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

ये भी पढ़े-साड़ी पहनना है या लहंगा, आइए हम आपका कंफ्यूजन दूर कर देते हैं