22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beer Day Special: क्या बीयर से मिल सकते हैं चमकते बाल और साफ स्कैल्प? जानिए सच

Beer Day Special: बीयर शैम्पू वाकई काम करता है या सिर्फ एक ट्रेंड है? जानिए घर पर बीयर से बाल धोने का सही तरीका, इसके फायदे और DIY हेयर मास्क जो आपके बालों को बना सकते हैं और भी ज्यादा चमकदार और मजबूत।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Dimple Yadav

Aug 01, 2025

hair health, beer shampoo, is beer shampoo really good for you, beer day, Beer Day 2025

beer shampoo really good for you (photo-freepik)

Beer Day Special: अगर आप बीयर के शौकीन हैं, तो शायद अपने सिर पर बीयर डालना आपको अजीब या बर्बादी लग सकता है। लेकिन इन दिनों बीयर शैम्पू का चलन भी काफी देखने को मिल रहा है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में ये काम करता है। तो आइए आज हम आपको बताते है कि ये हमारे बालों के लिए कैसे खास है?

बीयर शैम्पू या घर की बीयर?

ऐसे तो मार्केट कई महंगी बीयर शैम्पू मिलती हैं, लेकिन अगर आप चाहें, तो घर में रखी बीयर को भी अपने रेगुलर शैम्पू में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास ताजा बीयर ना भी हो तो चलेगा। यदि आपको लगता है कि बाल कुछ ज्यादा चिपचिपे लग रहे हैं, तो इस मिक्स में थोड़ा सा एप्पल साइडर विनेगर मिला दें। रिजल्ट आपको खुद नजर आ जाएगा।

बीयर में है क्या खास?

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, बीयर में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं। इसमें कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, सेलेनियम, विटामिन D और E होता है। ये सभी बालों को पोषण देने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, वैज्ञानिक रूप से ये पूरी तरह साबित नहीं हुआ है कि बीयर बालों के लिए कोई जादुई इलाज है। लेकिन कई लोगों को इससे फायदा जरूर मिला है।

बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप ये वीडियो भी देख सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • बीयर को बालों में इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है:
  • पहले अपने बालों को रेगुलर शैम्पू और कंडीशनर से धो लें।
  • फिर बालों को करीब 15 मिनट तक बीयर में भिगोएँ।
  • आखिर में ठंडे पानी से बाल धो लें।

बालों को चाहिए पोषण? ये हेयर मास्क आज़माएं

अगर आपकी चिंता सिर्फ स्कैल्प नहीं बल्कि बालों की मजबूती और चमक भी है, तो आप घर पर बना सकते हैं एक नेचुरल हेयर मास्क:

  • एक अंडा
  • आधा मसला केला
  • थोड़ा एवोकाडो और नारियल तेल
  • इन्हें अच्छे से मिलाकर 30–60 मिनट तक बालों में लगाएं, फिर अच्छी तरह धो लें।

क्या बीयर सच में बालों के लिए वरदान?

शायद हर किसी के लिए नहीं, लेकिन कुछ लोगों को इससे जरूर फायदा होता है। तो अगर आपके पास कुछ बीयर बची है, तो अगली बार उसे फेंकने से पहले अपने बालों पर एक बार लगाकर देखिए, शायद आपको भी नतीजे पसंद आ जाएं!