
Deepika Padukone and Ranveer Singh
Deepika Padukone and Ranveer Singh: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को उनके चाहने वाले फैंस एक साथ देखना बहुत पसंद करते हैं। पिछले रात मुंबई में रणवीर के कज़िन की शादी समारोह में हिस्सा लिया। बेटी दूआ के जन्म के बाद दोनों का पहला सार्वजनिक अपीयरेंस था। फैंस दोनों को देख बेहद खुश हुए क्योंकि दोनों किसी दूल्हा-दुल्हन से कम नहीं लग रहे थे। इस खास अवसर के लिए दोनों ने शानदार एथनिक परिधान पहने। दीपिका ने एक खूबसूरत अनारकली ड्रेस और कढ़ाई वाला दुपट्टा पहना, जबकि रणवीर ने एक स्टाइलिश शेरवानी चुनी। दोनों कपल हाथों में हाथ डाले वेन्यू पर पहुंचते ही सारी लाइमलाइट लूट ली, उनका रॉयल लुक सभी को आकर्षित किया।
इस तस्वीर में कोई शक नहीं है कि दोनों पावर कपल एक-दूसरे के साथ बेहद शानदार और आकर्षक नजर आ रहे हैं। बात करें रणवीर के आउटफिट की, तो एक्टर ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी है, जिसमें चश्मा लगाए वह बेहद डैशिंग और स्टाइलिश दिख रहे हैं। उनके कुर्ते में बेहद सुंदर डिज़ाइन किया गया है। जैकेट पर खूबसूरत कढ़ाई की गई थी और बॉर्डर को बेल से हैवी लुक दिया गया है, जिसे उन्होंने मैचिंग जैकेट के साथ पेयर किया है। साथ ही अपने लुक को और अट्रैक्टिव दिखने के लिए एथनिक आउटफिट के साथ रणवीर ने प्लेन चूड़ीदार और स्टाइलिश ब्लैक लोफर पहने हैं, जिन पर सुनहरे धागों से कढ़ाई की गई है।
जहां रणवीर कपूर अपने हैंडसम अंदाज में सबको आकर्षित नजर आ रहे हैं, वहीं दीपिका अपनी खूबसूरत लुक्स से सबका दिल थाम चुकी हैं। अपने पति के साथ हाथों में हाथ लिए बेहद शानदार नजर आ रही हैं एक्ट्रेस। दीपिका ने वाइट और पिंक कलर का अनारकली पहना, जिसमें कुर्ते को प्लेन रखा गया है, और उनके आउटफिट की डिज़ाइन बारीकी से की गई है। इसके बॉर्डर को पिंक और रंग-बिरंगे पैटर्न से सजाया गया है, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा है। इसके साथ ही दीपिका ने बांधनी स्टाइल का हैवी दुपट्टा पहना, जिसे वह शॉल की तरह सामने वी-नेकलाइन बनाकर ओढ़े हुए हैं। इस लुक में दीपिका का अंदाज न केवल सुंदर था, बल्कि बेहद गॉर्जियस भी लग रहा है।
दीपिका पारंपरिक लुक और ज्वेलरी के साथ किसी सुंदर दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं। दीपिका की स्टाइलिश ज्वेलरी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। उन्होंने एक चोकर सेट पहना और साथ में रानी हार भी स्टाइल किया, जो एक रानी लुक दे रहा था। भारी-भरकम झुमके ने उनके लुक को और भी बेहतरीन बना दिया, जिसे दीपिका ने शानदार जूती पहनकर पूरा किया।
मेकअप ने उनकी खूबसूरती में बची कसर भी पूरी कर दी। दीपिका ने मेकअप का बेस मिनिमल रखा, जो उनके लुक के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था। इसके अलावा, मिडिल पार्टीशन के साथ बालों में गजरा लगाए हुए दीपिका ने अपने लुक को और क्लासी बना लिया। ओवरऑल लुक में दीपिका कहर ढा रही ।
Updated on:
20 Jan 2025 09:32 am
Published on:
18 Jan 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
