5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेशियल के बाद भूल से भी ना करें ये 5 गलतियां, हो सकती है त्वचा पर ये बड़ी समस्या

फेशियल कराने से चेहरे पर आता है निखार इससे चेहरे के सभी रोमछिद्र खुल जाते हैं

2 min read
Google source verification
5 mistakes after facials

5 mistakes after facials

नई दिल्ली। चेहरे में जमी धूल मिट्टी को साफ करने के लिए फेशियल कराना काफी जरूरी होता है। फेशियल से ना केवल गंदगी दूर होती है बल्कि चेहरे पर एक अलग सी चमक देखने को मिलती है। लेकिन फेशिय़ल कराने के बाद महिलाओं को कुछ सावधानियां बरतना काफी जरूरी होती है। यदि आप इसमें जरा सी भी लापरवाही करती है तो चेहरे की चमक जाने के साथ साथ त्वचा पर दाने या रैशेज भी पड़ सकते हैं। तो जानें फेशियल के बाक किस तरह की ना करें गलतियां..

3-4 घंटे तक मुंह न धोएं:

फेशियल करवाने के बाद इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपने चेहरे को 3-4 घंटे तक न धोएं। इससे रिएक्शन हो सकता है। जब भी मुंह धोएं तो चेहरे पर पानी के हलके-हलके छींटे मारें। साथ ही टॉवल से न रगड़ें।

धूप में ना जाएं:

फेशियल करवाने के बाद तुंरत धूप में ना जाएं। इससे त्वचा पर रिएक्शन हो सकता है और रैशेज पड़ने के साथ दाने भी निकल सकते हैं।

3-4 दिनों तक न करें स्क्रब:

फेशियल करने से चेहरे की सारी गंदगी बाहर निकल जाती है। ऐसे में चेहरे पर नए टिशूज़ बनने में कम से कम 2 दिन लगते हैं, जब आप इन 2 दिनों के अंदर ही स्क्रब करती हैं तो इससे पका चेहरा पूरी तरह से छिल सकता है। इसलिए फेशियल करवाने के बाद 3 से 4 दिनों तक स्क्रब का इस्तेमाल न करें।

थ्रेडिंग और वैक्सिंग न करवाएं:

फेशियल से पहले आपको थ्रेडिंग और वैक्सिंग करा लेनी चाहिए। क्योंकि फेशियल कराने के तुरंत त्वचा काफी मुलायम और संवेदनशील हो जाती है, जिससे वैक्स कराने से वह छिल भी सकती है।

मेकअप से रहें दूर :

जिस दिन फेशियल करवाएं, उस दिन चेहरे पर किसी तरह की क्रीम ना लगाए। क्योंकि फेशियल के बाद रोमछिद्र खुल जाते हैं। और केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स स्किन पर लगाने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है। फेशियल करवाने के बाद कम से कम 72 घंटे तक मेकअप न करें।