scriptUTILITY- आपके कपड़ों पर लग गई है फंग्स, तो इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा | Fungus has got on your clothes, then get rid with easy tricks | Patrika News
Lifestyle News

UTILITY- आपके कपड़ों पर लग गई है फंग्स, तो इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा

– बारिश के मौसम में नमी की वृद्धि के चलते कई जगहों पर फंग्स देखने को मिलती हैं। ऐसे में यदि आपके कपड़े में भी फंगस लग जाए, तो उसे हटाने के लिए कुछ खास ट्रिक्स इस प्रकार हैं।

Jun 30, 2023 / 05:22 pm

दीपेश तिवारी

fungus_wash.jpg

,,

मानसून का मौसम जहां अत्यंत सुहावना होता है, तो वहीं ये कई प्रकार की परेशानियां भी लेकर आता है। एक ओर जहां जगह जगह होने वाली कीचड हर किसी को परेशान करती है, तो वहीं मौसम में नमी की वृद्धि भी लोगों कई तरह की दिक्कतों में डाल देती है।

बारिश के मौसम में घरों की दीवारों सहित लकडी के गेट व सामान में लगने वाली फफूंद जहां घरों की स्थिति को खराब कर बीमारियों में इजाफा करती है, तो वहीं इस दौरान कई बार लोगों के कपडों में तक इस मौसम में फंग्स का कब्जा हो जाता है। ऐसे में कई बार तो आपके महंगे से महंगे कपड़े भी फंग्स का शिकार होने के कारण बर्बाद हो जाते हैं।

fungus_on_clothes.jpg

यह स्थिति मुख्य रूप से बारिश के दिनों में होती है, कारण ये है कि इस मौसम में नमी की वृद्धि के चलते कपड़ों पर फंग्स अपना डेरा डाल लेते हैं। फिर ये ही फंग्स आपके कपड़ों को पूरी तरह से अपनी चपेट में लेते हुए उनका नाश कर देते हैं। यदि बारिश के मौसम में आपके कपड़ों पर भी फंग्स का ये हमला हुआ है, तो आप भी कुछ खास तरीकों का इस्तेमाल करके इस फंग्स को अपने कपडों से दूर कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे आसान हैक्स के बारे में जिनके बारे में कहा जाता है कि इन्हें उपयोग में लाने से कपड़ों पर लगे फंग्स तुरंत कपडों को छोड देते हैं, यानि कपडों से दूर हो जाते हैं।

fungus_clothes.jpg

ऐसे हटाएं फंगस-
नींबू सफाई के लिए बड़े ही काम की चीज है। कारण ये है कि इसके द्वारा मुश्किल से मुश्किल दागों को हटाए जा सकता हैं। वहीं यदि आपके कपड़े में फंग्स लग गई है तो बस नींबू की मदद से उसे साफ किया जा सकता है।

ऐसे में फंग्स हटाने के तहत सबसे पहले नींबू और नमक घोल तैयार कर लें। फिर कपड़े में जिस जगह पर फंग्स लगी है, उस जगह पर इस घोल को डाल दें और कपड़े को कुछ देर ऐसे ही रहने दें। जिसके पश्चात उस स्थान को जहां फंग्स लगी है और यह घोल डाला है उसे रगड़कर साफ करने के पश्चात सामान्य पानी से धो लें।

फंग्स हटाने का ये भी है तरीका-
सामान्यतरू हर घर में सफेद सिरका आसानी से मिल जाता है। ऐसे में आप इसकी मदद से कपड़ों में लगे जिद्दी से जिद्दी दागों को आसानी से हटाकर कपड़े को साफ कर सकते हैं।

fungus_wash-2.jpg

इस विधि के तहत आधा बाल्टी पानी लेने के पश्चात उसमें एक कप सफेद सिरका डाल दें। अब इस मिश्रण में 2 घंटे के लिए कपड़े को डुबो दें, जिसके पश्चात साबुन या वाशिंग पाउडर से उस मिश्रण में भीगे कपड़े को धो लेें।
– इसके अलावा वाशिंग मशीन में कपड़े को धोते समय उसके पॉउडर के साथ भी सिरका मिलाया जा सकता है।

फंग्स हटाने में ये भी है बडा काम का-
कपड़ों में लगे फंग्स के दाग को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडे की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कपड़े में फंग्स वाली जगह को थोडा गीला कर लें, जिसके बाद उस फंग्स वाली जगह पर बेकिंग सोडा को डाल दें। फिर करीब 20-25 मिनट तक इसे कपडे में ऐसे ही लगे रहने दें। इसके बाद वाशिंग पाउडर की मदद से कपडे को ब्रश से साफ कर लें।

फंग्स से बचाने के लिए ऐसे करें कपड़े की धुलाई-
मानसून यानि की बारिश के मौसम के दौरान यदि आप भी अपने कपड़ों को फंग्स से बचा कर रखना चाहते हैं। तो ध्यान रखें कि बारिश के दिनों में कपड़ों को धोने के लिए हमेशा गर्म पानी का इस्तेमाल करें।

ये पाउडर साफ कर देता है फंग्स
कई बार लोग कपड़ों को एक ही बार में धो लेना चाहते हैं, यानि वे पहले ऐसा करें फिर ऐसा करें के चक् कर में फंसना ही नहीं चाहते हैं, तो ऐसे लोग कपड़ों पर लगे फंग्स को साफ करने के लिए बोरेक्स पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। दरअसल बोरेक्स पाउडर एक तरह का केमिकल होता है, जिसकी द्वारा कपड़ों पर लगे फंगस को आसानी से साफ किया जा सकता हैं। इसके साथ बोरेक्स पाउडर को आप कपड़ें को धोते समय उपयोग किए जाने वाले डिटर्जेंट के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

https://youtu.be/nOKfRlPVXco

Hindi News/ Lifestyle News / UTILITY- आपके कपड़ों पर लग गई है फंग्स, तो इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा

ट्रेंडिंग वीडियो