12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Face Tan Removal At Home: धूप की वजह से डल हो गई है स्किन? आज ही ट्राई करें ये नेचुरल पैक, शीशे जैसा चमकेगा चेहरा

Face Tan Removal At Home: सर्दियों में धूप से होने वाली टैनिंग से छुटकारा पाना है तो अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे। आलू, हल्दी, दही, नींबू जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से पाएं साफ और ग्लोइंग स्किन।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pratiksha Gupta

Jan 12, 2026

home remedies for tanning, Sun tan removal at home naturally

Tanning Removal Home Remedies | (फोटो सोर्स- ChatGPT)

Face Tan Removal At Home: सर्दियों में धूप हल्की लगती है, लेकिन इसमें मौजूद हार्मफुल यूवी रेज स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। लंबे समय तक धूप में बैठने से स्किन टैन हो जाती है,चेहरे का कलर डल होने लगता है और फेस की नैचुरल शाइन कम हो जाती है। अगर आप बिना केमिकल प्रोडक्ट्स के अपनी स्किन का ग्लो वापस पाना चाहते हैं, तो घर में मौजूद कुछ आसान चीजों से टैनिंग को कम किया जा सकता है। आइए यहां जानते हैं ऐसे ही कुछ असरदार घरेलू उपाय-

आलू का रस

आलू एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। यह स्किन की टैनिंग को धीरे-धीरे हल्का करता है और रंगत निखारता है।
एक कच्चा आलू कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। कॉटन की मदद से इसे टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और 10–15 मिनट बाद धो लें। रेगुलर यूज से फर्क दिख सकता है।

हल्दी और मलाई

हल्दी एंटीसेप्टिक होती है और मलाई नेचुरली स्किन को नॉरिश करती है। एक चम्मच मलाई में चुटकी भर हल्दी और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने के बाद, 10–15 मिनट बाद हल्के हाथों से धो लें। इससे टैनिंग कम होने के साथ स्किन में नेचुरल ग्लो भी आ सकता है।

दूध और केसर

दूध स्किन को साफ करता है और केसर स्किन के रंग को ब्राइट बना सकता है। कच्चे दूध में केसर की 3–4 पत्तियां भिगो दें और इसे कॉटन से चेहरे पर लगाएं। रोज लगाने से चेहरे की रंगत में सुधार हो सकता है।

दही और बेसन

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और बेसन टैनिंग हटाने में मदद कर सकता है। दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर 15–20 मिनट लगाकर सूखने दें, फिर धो लें। इससे स्किन टोन साफ और ब्राइट बन सकती है।

नींबू और शहद

नींबू में मौजूद विटामिन सी टैनिंग कम कर सकता है और शहद स्किन को मॉइस्चराइज रखने में मदद कर सकता है। एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15–20 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन फ्रेश और ग्लोइंग लग सकती है।

ओटमील और बटर मिल्क पैक

यह पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन हटाकर टैनिंग कम कर सकता है। ओटमील पाउडर में छाछ मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 15–20 मिनट लगाएं। फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य आप तक घरेलू नुस्खे को पहुंचाना है। हम किसी प्रकार के रिजल्ट का दावा नहीं करते हैं।

Frequently Asked Questions


बड़ी खबरें

View All

लाइफस्टाइल

ट्रेंडिंग

स्वास्थ्य