
Sunset Clause Dating Trend | (फोटो सोर्स- Freepik)
Dating Trends 2026: अगर आप डेटिंग ऐप्स पर घंटों स्वाइप करके थक चुके हैं और महीनों की बातचीत के बाद भी आपका रिश्ता 'हम क्या हैं?' वाले सवाल पर अटका रहता है, तो 2026 का नया ट्रेंड आपके लिए ही है। जिसको नाम दिया गया है, 'सनसेट क्लॉज' (Sunset Clause)। यह डेटिंग ट्रेंड सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन आज के सिंगल्स के लिए यह एक लाइफसेवर साबित हो रहा है। आइए समझते हैं कि यह ट्रेंड आपकी लव लाइफ को बना सकता है या बिगाड़ सकता है।
सिम्पल भाषा में कहें तो यह एक 'टाइम-बाउंड डेटिंग' है। जैसे किसी बिजनेस एग्रीमेंट में एक समय सीमा फिक्स होती है, वैसे ही अब कपल्स शुरुआत में ही यह तय कर लेते हैं कि अगर एक फिक्स टाइम (जैसे 6 महीने या 1 साल) के अंदर रिलेशन किसी सिरियस मोड़ या कमिटमेंट तक नहीं पहुंचता, तो वे बिना किसी कड़वाहट के आपसी सहमति से अलग हो जाएंगे।
Published on:
12 Jan 2026 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
