
Get rid of lizards
गर्मी और बरसात में घर में बहुत ज्यादा छिपकलियां नजर आने लगती है। यह दिवारों, छतों और कोनों में छिपी रहती है। कमरों से लेकर रसोई तक सब जगह यह छिपकलियां फैल जाती है। इन्हें न सिर्फ देख कर अजीब लगता है बल्कि इनसे हाइजीन से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती है। रसोई में इनके खाने के समान में गिर जाने का भी काफी डर रहता है। अगर आप भी इसी तरह छिपकलियों से परेशान है तो इन्हें भगाने के लिए यह घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकते है।
थोड़ी सी काली मिर्च और तंबाकू को पानी में मिला कर एक स्प्रे तैयार कर ले और उसे घर में उन सभी जगहों पर छिड़क दें जहां छिपकली का प्रकोप हो। इस स्प्रे को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखे।
नींबू और पुदीने की मदद से भी छिपकली को भगाया जा सकता है। नींबू और पुदीने के रस को पानी में मिलाकर एक नेचुरल स्प्रे बनाएं और इसे घर के कोनों, खिड़कियों और दरवाजों के पास छिड़क दें। इस स्प्रे की खुशबू से छिपकली भी भाग जाएंगी और आपके घर में भी ताजगी बनी रहेगी।
छिपकली अंडों की गंध से दूर रहती है, इसलिए आप इन्हें भगाने के लिए अंडों का भी प्रयोग कर सकते है। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अंडों को उबाल कर इस्तेमाल करते समय जो उसके छिलके बच जाए उन्हें घर के कोनों और अन्य जगह रख दें। ऐसा करने से छिपकली घर से चली जाएगी।
छिपकलियों को तेज गंध बर्दाश्त नहीं होती है इसलिए इन्हें भगाने के लिए लहसुन प्याज का उपयोग भी किया जा सकता है। लहसुन प्याज में तेज गंध आती है जिसके चलते छिपकली घर से भाग जाएगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए लहसुन प्याज का थोड़ा सा पेस्ट बनाए और उसे घर के कोनों, दिवारों और खिड़कियों के पास स्प्रे कर दें।
नफ़्थलीन बॉल्स की गंध छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है। इनका उपयोग कर के भी छिपकलियों को घर से भगाया जा सकता है। छिपकलियों को भगाने के लिए इन बॉल्स को अलमारी, सिंक के नीचे और कोनों में रख दें।
धुएं के उपयोग से मच्छर और मक्खी भाग जाते है। इसी तरह इस धुएं का उपयोग कर के छिपकलियों को भी भगाया जा सकता है। इसके लिए नीम की सूखी पत्तियों को जला कर उसके धुएं को घर के उस कोने में रख दे जहां छिपकलियां ज्यादा है।
Published on:
28 Jun 2025 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
