7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Get Rid Of Lizards : बारिश के मौसम में छिपकली से परेशान है तो उसे भगाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे

बरसात के मौसम में घर में बहुत ज्यादा छिपकलियां हो गई है तो उन्हें इन घरेलू नुस्खों की मदद से भगाया जा सकता है। इसमें इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें आपके घर की रसोई में ही मौजूद है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jun 28, 2025

Get rid of lizards

Get rid of lizards

गर्मी और बरसात में घर में बहुत ज्यादा छिपकलियां नजर आने लगती है। यह दिवारों, छतों और कोनों में छिपी रहती है। कमरों से लेकर रसोई तक सब जगह यह छिपकलियां फैल जाती है। इन्हें न सिर्फ देख कर अजीब लगता है बल्कि इनसे हाइजीन से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती है। रसोई में इनके खाने के समान में गिर जाने का भी काफी डर रहता है। अगर आप भी इसी तरह छिपकलियों से परेशान है तो इन्हें भगाने के लिए यह घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकते है।

तंबाकू और काली मिर्च का स्प्रे

थोड़ी सी काली मिर्च और तंबाकू को पानी में मिला कर एक स्प्रे तैयार कर ले और उसे घर में उन सभी जगहों पर छिड़क दें जहां छिपकली का प्रकोप हो। इस स्प्रे को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखे।

नींबू और पुदीना का स्प्रे

नींबू और पुदीने की मदद से भी छिपकली को भगाया जा सकता है। नींबू और पुदीने के रस को पानी में मिलाकर एक नेचुरल स्प्रे बनाएं और इसे घर के कोनों, खिड़कियों और दरवाजों के पास छिड़क दें। इस स्प्रे की खुशबू से छिपकली भी भाग जाएंगी और आपके घर में भी ताजगी बनी रहेगी।

अंडे के छिलकों का उपयोग

छिपकली अंडों की गंध से दूर रहती है, इसलिए आप इन्हें भगाने के लिए अंडों का भी प्रयोग कर सकते है। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अंडों को उबाल कर इस्तेमाल करते समय जो उसके छिलके बच जाए उन्हें घर के कोनों और अन्य जगह रख दें। ऐसा करने से छिपकली घर से चली जाएगी।

प्याज लहसुन का उपयोग

छिपकलियों को तेज गंध बर्दाश्त नहीं होती है इसलिए इन्हें भगाने के लिए लहसुन प्याज का उपयोग भी किया जा सकता है। लहसुन प्याज में तेज गंध आती है जिसके चलते छिपकली घर से भाग जाएगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए लहसुन प्याज का थोड़ा सा पेस्ट बनाए और उसे घर के कोनों, दिवारों और खिड़कियों के पास स्प्रे कर दें।

नफ़्थलीन बॉल्स का उपयोग करें

नफ़्थलीन बॉल्स की गंध छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है। इनका उपयोग कर के भी छिपकलियों को घर से भगाया जा सकता है। छिपकलियों को भगाने के लिए इन बॉल्स को अलमारी, सिंक के नीचे और कोनों में रख दें।

नीम के धुएं का इस्तेमाल

धुएं के उपयोग से मच्छर और मक्खी भाग जाते है। इसी तरह इस धुएं का उपयोग कर के छिपकलियों को भी भगाया जा सकता है। इसके लिए नीम की सूखी पत्तियों को जला कर उसके धुएं को घर के उस कोने में रख दे जहां छिपकलियां ज्यादा है।