
वेनिस में रॉयल कपल जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़। फोटो: X Handle Naija
Jeff Bezos Lauren Sanchez Wedding Venice: इन दिनों एक शाही शादी सुर्खियों में है। अमेज़न के अरबपति संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos Wedding) 24 जून से इटली के वेनिस में तीन दिन का शादी समारोह मना रहे हैं। वे अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (auren Sanchez Marriage) से शादी कर रहे हैं। इस शाही शादी पर लगभग 83 करोड़ रुपये (10 मिलियन डॉलर) से ज्यादा खर्च (Jeff Bezos Lauren Sanchez Wedding Venice) होने का अनुमान है। ध्यान रहे कि बेजोस और सांचेज़ ने 2023 में सगाई की थी। लॉरेन एक पूर्व न्यूज़ एंकर और एरियल प्रोडक्शन कंपनी की मालिक हैं। पहले शादी एस्पेन में होनी थी, लेकिन प्री-नप्टियल एग्रीमेंट (विवाह पूर्व समझौते) को लेकर चल रही बातचीत के चलते तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
बेजोस की पहली शादी 2019 में उपन्यासकार मैकेंजी स्कॉट से टूटी थी। उस तलाक में स्कॉट को लगभग ₹3.2 लाख करोड़ (38 बिलियन डॉलर) के अमेज़न शेयर मिले थे। तब कोई प्रीनप नहीं था, इसलिए इस बार बेजोस ने कानूनी सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।
बेजोस और स्कॉट की शादी 25 साल चली, लेकिन 2019 में एक टैब्लॉइड की ओर से बेजोस और लॉरेन के बीच भेजे गए सेक्सट्स लीक होने की वजह से उनका रिश्ता उजागर हो गया। इसके बाद तलाक हुआ और यह दुनिया का सबसे महंगा तलाक बन गया।
हाई-प्रोफाइल तलाक वकील रॉबर्ट कोहेन का कहना है कि बेजोस जैसे अमीर व्यक्ति जब एक बड़ा नुकसान झेलते हैं, तो अगली शादी से पहले प्रीनप ज़रूर करवाते हैं। लॉरेन सांचेज़ ने भी अपनी पिछली शादी में ऐसा ही किया था।
बेजोस के अपनी पहली पत्नी स्कॉट से चार बच्चे हैं, जबकि सांचेज़ के अपने पूर्व पति पैट्रिक व्हाइटसेल से दो बच्चे हैं। दोनों के इस नए रिश्ते को लेकर दुनिया भर के मीडिया की नजरें उन पर टिकी हुई हैं।
एक तरफ लोग इस शादी को "सदी की सबसे रॉयल वेडिंग" बता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स 83 करोड़ रुपये की लागत पर सवाल भी उठा रहे हैं। कई लोगों ने इसे बेजोस का "पर्सनल ब्रांडिंग ईवंट" बताया है, जिसमें इमेज मैनेजमेंट और कानूनी सतर्कता दोनों शामिल हैं।
क्या शादी के बाद प्रॉपर्टी ट्रस्ट, जॉइंट इन्वेस्टमेंट और फैमिली ऑफिस की रणनीतियों पर अपडेट संभावित है?
क्या लॉरेन और बेजोस साथ मिलकर चैरिटी या बिजनेस वेंचर शुरू करेंगे?
क्या शादी के बाद लॉरेन अमेज़न या ब्लू ओरिजिन में कोई भूमिका निभाएंगी?
मैकेंजी स्कॉट ने तलाक के बाद बड़ी मात्रा में संपत्ति दान में दी, क्या लॉरेन भी भविष्य में यही राह अपनाएंगी?
लॉरेन सांचेज़ का प्रोफेशनल बैकग्राउंड और मौजूदा पहचान
एरियल फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की फाउंडर रही हैं लॉरेन। क्या वे अब बेजोस के साथ टेक्नोलॉजी या स्पेस वेंचर्स में दिखेंगी?
क्या अब अरबपति शादियों में कानूनी एग्रीमेंट स्टैंडर्ड बन जाएगा? तलाक से सीख लेना क्या नया ट्रेंड है?
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ की वेनिस में शाही शादी, ₹83 करोड़ से ज़्यादा खर्च और कानूनी समझौता चर्चा में
बहरहाल अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ की शादी चर्चा में है। इस वेडिंग पर करीब ₹83 करोड़ रुपये खर्च हुए, जिसे "सदी की शादी" कहा जा रहा है। शादी से पहले हुए प्रीनेप्टियल एग्रीमेंट ने मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोरीं। बेजोस के पहले तलाक से सबक लेकर इस बार कानूनी सुरक्षा को प्रमुखता दी गई है।
Updated on:
26 Jun 2025 08:39 pm
Published on:
26 Jun 2025 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
