
नई दिल्ली। कभी नोकिया मोबाइल बाजार का सिरमौर हुआ करता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में यह बाजी अब सैमसंग ने मार ली है।
इसका एक बहुत बड़ा कारण गूगल के एण्ड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) का आना रहा है।
जब से एण्ड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस स्मार्टफोन बाजार में आए हैं, फिनलैंड की इस कंपनी की सेल में भारी कमी आ गई।
लेकिन लगता है नोकिया ने एक बार फिर कमर कस ली है। उसने इस बार एण्ड्रॉयड से लैस अपने तीन स्मार्टफोन बाजार में उतार दिए हैं।
यह तीन स्मार्टफोन हैं :-
नोकिया एक्स, नोकिया एक्स प्लस और नोकिया एक्सएल।
हालांकि अभी इन सभी से आप गूगल के प्ले स्टोर को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा इस फोन की डिजाइन भी नोकिया लुमिया जैसी ही है और नोकिया ने इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया है।
अब जरा इन स्मार्टफोन के फीचर्स पर गौर फरमा लें :-
नोकिया एक्सएल
-5 इंच का स्क्रीन
-5 एमपी का ऑटो फोकस कैमरा विद एलईडी फ्लैश बैक
-2 एमपी फ्रंट कैमरा
-1500 एमएएच की बैटरी
-1 गीगा हर्ट्ज का डयूल कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
-512 एमबी आरएएम
- 3 जी की कनेक्टिविटी
-800*480 का डिस्प्ले रिजॉल्यूशन
-4 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड
नोकिया एक्स व नोकिया एक्स प्लस
-4 इंच का स्क्रीन
-3 एमपी फिक्स्ड फोकस कैमरा
-1 गीगा हर्ट्ज का डयूल कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
-512 एमबी आरएएम
- 3 जी की कनेक्टिविटी
-800*480 का डिस्प्ले रिजॉल्यूशन
-4 जीबी का माइक्रो एसडी फ्री कार्ड
इस टेबलेट को भारत में सबसे पहले उतारा जा रहा है। इसके अलावा युरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका में भी यह फोन लाया जाएगा।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
